टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों के बारे में तो आप जानते हीं होंगे। करीब 14 सालों से अधिक से ये आपका मनोरंजन कर रहे हैं या यूं कहे कि इसके सारे किरदार अब लोगों के घरों में नहीं बल्कि दिलों में बसते हैं। शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का हाथ छोड़ा है। लेकिन इसके बाद भी लगाार ये शो टीआरपी में नंबर वन बना रहता है।
वहीं इस शो में पोपटलाल एक ऐसा किरदार जो हर किसी को पसंद आता है। अभी तक इस शो में पोपटलाल की शादी नहीं हुई है और इसका किरदार पिछले कई सालों से श्याम पाठक निभाते आ रहे हैं। वैसे आज हम आपको बता रहे हैं श्याम पाठक के बारे में वो राज जो शायद ही आप जानते होंगे। श्याम पाठक को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. वे इस शो से काफी मशहूर हुए हैं।
श्याम पाठक एक मंजे हुए एक्टर हैं। जिन्हें दर्शक कई शोज और फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाते हुए देख चुके हैं। टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। चाहे वो जेठालाल हो या पोपटलाल सभी को फैंस पहचानते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता शो के एक कलाकार को हॉलीवुड का टिकिट भी मिला था औऱ जेठालाल नहीं बल्कि आपको पोपलाट थे।
जी हां सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें पोपटलाल गजब एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। अगर आपको हम पर विश्वास न हो तो यह वीडियो देख लीजिए, जिसमें श्याम पाठक अनुपम खेर के साथ दिखाई दे रहे हैं।
पोपलाट का हॉलीवुड वाला वायरल वीडियो
यह वीडियो, एक हॉलीवुड फिल्म की एक छोटी सी क्लिपिंग है, जिसका नाम है। ‘लस्ट कॉशन’ जो एक चाइनीज फिल्म है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज की गई थी. यह वीडियो खुद श्याम पाठक ने साझा किया था, जिसमें उनके एक्टिंग के हुनर के बारे में पता चलता है। श्याम पाठक के फैंस ने वीडियो पर कमेंट करके उनकी खूब तारीफ की है और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पोपलाट इतनी कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं और साथ ही अंग्रेजी भी बोल रहे हैं। आप को बता दें कि श्याम पाठक को दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा ‘जसुबेन जयंतीलाल’, ‘सुख बाय चांस’ और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे खास शोज में देख चुके हैं।
श्याम पाठक फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते आए नजर
श्याम पाठक काफी गंभीर अभिनय करते दिख रहे हैं। जो उनके पॉपुलर मिजाज से बिल्कुल मेल नहीं खाता उन्हें बड़ी कुशलता के साथ अंग्रेजी बोलते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो खुद श्याम पाठक ने साझा किया था, जिसमें उनके एक्टिंग के हुनर के बारे में पता चलता है।
फैंस ने की श्याम पाठक की तारीफ
श्याम पाठक के फैंस ने वीडियो पर कमेंट करके उनकी खूब तारीफ की है। वे फिल्म में उनके रोल को लेकर हैरानी और रोमांच जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि श्याम पाठक को दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा ‘जसुबेन जयंतीलाल’, ‘सुख बाय चांस’ और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे खास शोज में देख चुके हैं।
यह भी पढ़े
TMKOC पोपटलाल के बदलने वाले है दिन 15 सालों बाद आ रही है मिसेस पोपटलाल श्याम पाठक ने खोला राज
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन