Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah 14 साल बाद बंद होने वाला है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा?’एक्स डायरेक्टर की पत्नी ने कहा ‘शो बंद होने…’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। ये शो करीब 14 सालों से दर्शकों का हंसाता आ रहा है। हालांकि अब शो की टीआरपी में एकदम से बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
इसकी वजह है एक साथ कई कलाकारों का शो को अलविदा कह देना। हाल में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को छोड़ दिया है। इन सब के बीच ‘रीटा रिपोर्टर’ यानी प्रिया अहूजा का बयान सामने आया है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah 14 साल बाद बंद होने वाला है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा?’एक्स डायरेक्टर की पत्नी ने कहा ‘शो बंद होने…’
शो की टीआरपी में आई गिरावट
दरअसल डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया अहूजा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शो की टीआरपी पर बात करते हुए कहा कि ‘टीआरपी ऊपर नीचे होती रहती है। क्योंकि आज के दौर में लोग टीवी सीरियल्स के अलावा बहुत सारी चीजें देखते हैं। आज का समय मोबाइल एप्प, वेब सीरीज का है। लोग टीवी पर एक समय पर किसी शो को देखने के बजाय अपनी सहूलियत के हिसाब से चीजें देखना पसंद करते हैं। मुझे कभी ये टीआरपी के नंबर गेम समझ नहीं आए।
लेकिन मैं नही मानती कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बंद होने की कगार पर है। ये सब देखने वालों के नजरिए में आए बदलाव की वजह से होता है। वहीं एक्ट्रेस ने शो से अलविदा कह रहे कलाकारों के रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए कहा कि कुछ किरदार ऐसे होते हैं। जो ऑडियंस पर अपनी अलग ही छाप छोड़ते हैं। लोगों को उस किरदार की आदत हो जाती है। लेकिन मेरा मानना है। कि वे लोग उस किरदार से ज्यादा शो के आदी होते हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah 14 साल बाद बंद होने वाला है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा?’एक्स डायरेक्टर की पत्नी ने कहा ‘शो बंद होने…’
मालव राजदा ने क्यों छोड़ा शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद हुआ था जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया। हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मालव ने कहा खुद खुलासा किया था कि वह इस शो को इस लिए अलविदा कह रहे हैं ताकि वह कुछ और क्रिएटिव कर सकें।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta ka ooltha chahmahको टप्पू ने कहा अलविदा, राज अनादकट ने इस कारण से छोड़ा शो
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah 14 साल बाद बंद होने वाला है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा?’एक्स डायरेक्टर की पत्नी ने कहा ‘शो बंद होने…’