Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन सालों में कई कलाकार शो में आए और फिर चले गए. कई कलाकार ऐसे भी रहे है। जो एक या दो एपिसोड्स में ही नजर आए लेकिन दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद भा गई। उन्हीं में से एक किरदार है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक
छोटे टप्पू की पत्नी ‘टीना’ का जिन्हें आपने कुछ ही एपिसोड्स में देखा हेगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह कहां हैं और कैसी दिखती हैं। अगर आप इस शो को देखते हैं तो आपको यह जरूर याद होगा कि इसमें टीना नाम की एक छोटी बच्ची होती है। जिससे टप्पू की शादी होती है। बेहद कम उम्र में टीना ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था। एक अकेली बच्ची ने शो में जेठालाल की नाक में दम कर दिया था।
अब पहले यह जान लीजिए कि टीना का असली नाम नूपुर भट्ट है। नूपुर अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। 1999 में जन्मी नूपुर भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से प्रशंसकों का दिल जीतती रहती हैं।
नूपुर मनोरंजन जगत से दूर खुद का एक मीम पेज चलाती हैं। उनकी तस्वीरें देख कहना गलत नहीं होगा कि टीना उर्फ नूपुर अब काफी खूबसूरत भी दिखती हैं। असल जिंदगी में नूपुर काफी स्टाइलिश हैं. इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में ऑन एयर हुआ था। जिसके बाद से यह शो अब तक लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के कई किरदार बदले लेकिन लोगों के अंदर शो को लेकर दिलचस्पी जरा भी कम नहीं हुई है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah में सवाल-जवाब में उलझ गए जेठालाल, कुछ यूं मनाया जा रहा गणेशोउत्सव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के टप्पू ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक