Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ के घर आया बेबी बॉय, देखें CUTE PICS
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ के घर आया बेबी बॉय, देखें CUTE PICS टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के आज भी लाखों फैंस है। इस शो के हर एक किरदार ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। इसी शो की रीटा रिपोर्टर उर्फ प्रिया अहूजा के फैंस के लिए बड़ी खबर आईं है। दरअसल प्रिया के घर नन्हा मेहमान आया है।जी हां प्रिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
इसके हर एक किरदार घर-घर में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। ऐसी ही एक किरदार हैं। गीता रिपोर्टर इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा के घर पर एक नन्हा मेहमान आया है। प्रिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बॉय की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- ‘हमारा घर दो फीट बढ़ गया है।ये बॉय है हम ख़ुशी से भर गए है। ख़ुशी से इस लिटल ऐंजल के 27 नवंबर को आने की खबर को अनाऊंस करते है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ के घर आया बेबी बॉय, देखें CUTE PICS
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा की शादी मालव राजदा से हुई है। दोनों 27 नवंबर को मां-बाप बने हैं। प्रिया ने अपनी यह खुशी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के बीच बच्चे की प्यारी फोटो शेयर करके बांटी।
बच्चे के पैर की तस्वीर के साथ ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है। ‘हमारा घर इन दो कदमों की वजह से और बढ़ गया है। एक बेबी बॉय हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। 27 नवंबर को नन्हे एंजल के आने की बात बताते हुए काफी खुशी हो रही है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ के घर आया बेबी बॉय, देखें CUTE PICS
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ के घर आया बेबी बॉय, देखें CUTE PICS