HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पत्रकार पोपटलाल की वाइफ है हद...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पत्रकार पोपटलाल की वाइफ है हद से भी ज्यादा खूबसूरत , कैसे हुई लव मैरिज जाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पत्रकार पोपटलाल की वाइफ है हद से भी ज्यादा खूबसूरत , कैसे हुई लव मैरिज जाने  टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है। इस शो का प्रसारण साल 2008 में शुरू हुआ था। जेठालाल हो या फिर बबीताजी ‘तारक मेहता’ का हर कैरेक्टर अपने फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर  देते है।  14 साल से चल रहे इस शो ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक और ऐसा किरदार है, जिसका नाम है पत्रकार पोपटलाल। पत्रकार पोपटलाल शो में बीते 14 सालों से एक कुंवारे पत्रकार का रोल अदा कर रहे हैं, जिनकी लाख कोशिशों के बाद भी शादी नहीं हो पाई हैं।हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी की असल जिंदगी में पोपटलाल शादीशुदा हैं। पत्रकार पोपटलाल का असल नाम श्याम पाठक हैं। और तीन बच्चों के पिता भी हैं।

taarak mehta ka oooltah chashmahs popatlal aka shyam pathak is married in real life 202106 1622976118
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पत्रकार पोपटलाल की वाइफ है हद से भी ज्यादा खूबसूरत , कैसे हुई लव मैरिज जाने

एक्टर श्याम पाठक ने साल 2003 में रेशमी से लव मैरिज की थी। आपको बता दें कि श्याम पाठक के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन बावजूद इसके एक्टर ने रेशमी के साथ अपना घर बसाया।पर उनका मानना है कि समय के साथ हर बात सही हो जाती है। आज दोनों परिवार के साथ हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

श्याम पाठक की पत्नी रेशमी बहुत ही ज्यादा खुबसूरत हैं। रेशमी से उनकी मुलाकात NSD में हुई थी। रेशमी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं, श्याम पाठक के तीन बच्चे हैं जिनके साथ वो काफी समया बिताते हैं. और तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके दो बेटे और एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम है नियति और दोनों बेटों के नाम पार्थ और शिवम है। वहीं जहां रीयल लाइफ में वो शादीशुदा जिंदगी का हर सुख उठा रहे हैं तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वो पिछले 12 सालों से शादी के लिए मरे जा रहे है।  लेकिन हर बार बात बनती बनती बिगड़ जाती है।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बाघा की बावरी जी की वापसी TMKOC मे बाघा की फिर से लव स्टोरी

TMKOC Babita Ji And Tappu Affair जहाँ पापा जेठा का दिल आ थमता है बबिता जी पर अब वही रियाल लाइफ में टप्पू (राज अनादकट) का दिल आ गया है बबिता जी मुनमुन दत्ता पर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा:जेठालाल की मदद करते हुए बुरी तरह मुसीबत में फंसे उनके मित्र तारक मेहता,जाने पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पत्रकार पोपटलाल की वाइफ है हद से भी ज्यादा खूबसूरत , कैसे हुई लव मैरिज जाने

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular