Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी का छलका दर्द, बोले- याद आती है दया तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार खबरों में बना हुआ है।अक्सर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में पूरी गोकुलधाम सोसाइटी डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर पहुंची और जमकर धमाल मचाया। इसमें हाल ही में नए टप्पू की एंट्री हुई है।
एक्टर नितीश भलूनी ने राज अनादट को रिप्लेस किया है। अब उन्होंने मीडिया से इंट्रैक्शन किया है। उनके ऑनस्क्रीन पापा दिलीप जोशी ने उनका परिचय करवाया है। साथ ही दयाबेन के बारे में भी बात की है। बताया है कि वह उनको कितना मिस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी और नितीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिलीप से पत्रकारों ने दयाबेन को लेकर सवाल किया। पूछा कि वह शो में कब वापसी कर रही हैं। इस पर एक्टर ने जवाब दिया- ‘ये तो मेकर्स पर निर्भर करता है।
वे तय करेंगे कि वे किसी नए को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं। एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है। लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है। जब से दिशा जी गई हैं, वो हिस्सा, वो एंगल, फनी पार्ट गायब है। दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री नदारद है। लोग भी यही कह रहे हैं। देखते हैं, मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं। असित भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। तो आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए। कल किसने देखा।
तारक मेहता’ के नए टप्पू ने की तारीफ
TMKOC में शामिल हुए नीतीश ने बताया कि वह दिलीप जोशी के साथ काम करने को लेकर कितने उत्साहित हैं। उन्होंने कहा दिलीप जी जानते हैं कि किरदार में कैसे रहना है और किरदार में रहकर कैसे जीना है। यह अगले अलग लेवर का कैरेक्टर है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी का छलका दर्द, बोले- याद आती है दया
जब सर के सीन चल रहे होते हैं। तो मैं कैमरे पर बैठकर देखता हूं कि कैसे वह जेठालाल के व्यक्तित्व को तेजी से पकड़ते हैं। फिर दिलीप जोशी कहते हैं। यह पल टप्पू के बारे में और जानने का है। मेरी तारीफ न करें और उस किरदार के बारे में बात करें।
दयाबेन की जगह है पांच साल से खाली
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी साल 2017 से ही गायब हैं। करीब पांच साल उन्हें इस शो को छोड़े हो गए लेकिन अभी तक मेकर्स ने इस खाली जगह को नहीं भरा। बीच में खबर आई थी कि उनकी वापसी हो रही है। लेकिन न तो उनको लाया गया और न ही उनकी जगह किसी दूसरे कलाकार को। यहां तक कि ऑडिशन होने के बावजूद नई दयाबेन की एंट्री नहीं हुई। ऐसे में जेठालाल का मिस करना लाजमी है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी का छलका दर्द, बोले- याद आती है दया