Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ग्लैमर के मामले में जेठालाल की पहाड़ी बीवी का नहीं कोई जवाब, अदाओं से बबीता जी को भी देती हैं मात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ग्लैमर के मामले में जेठालाल की पहाड़ी बीवी का नहीं कोई जवाब, अदाओं से बबीता जी को भी देती हैं मात तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की पहाड़ी बीवी गुलाबो का किरदार निभाकर टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। तो सिंपल कौल तारक मेहता शो में बस कुछ ही एपिसोड में नजर आईं थीं। लेकिन कुछ ही एपिसोड के जरिए उन्होंने महफिल लूट ली थी। उनके किरदार को काफी पसंद किया था।
तारक मेहता शो में सिंपल काफी सादगी भरे अंदाज़ में नजर आईं थीं। लेकिन असल जिंदगी में अपने ग्लैमरस से वो बबीता जी को भी मात देती हैं। सिंपल कौल के लुक का कोई जवाब नहीं है। असल जिंदगी में सिंपल कौल बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahग्लैमर के मामले में जेठालाल की पहाड़ी बीवी का नहीं कोई जवाब, अदाओं से बबीता जी को भी देती हैं मात
उसके साथ ही उनका अंदाज काफी कातिलाना है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो किस तरह हॉट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ-साथ सिंपल कौल ‘जिनी और जुजू’ और ‘सास बिना सुसराल’ जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।
टीवी सीरियल्स के अलावा सिंपल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मुनमुन दत्ता ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रुटीन
Munmun Datta तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज हुआ हुआ केस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahबबीता जी उर्फ Munmun Dutta की फिटनेस का खुला राज, आप भी करें फॉलो
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahग्लैमर के मामले में जेठालाल की पहाड़ी बीवी का नहीं कोई जवाब, अदाओं से बबीता जी को भी देती हैं मात