Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में होगी नए टप्पू की एंट्री, राज अनादकट को रिप्लेस कर यह एक्टर बने ‘जेठालाल’ के बेटे ‘शो के मेकर्स ने ‘टप्पू’ के रोल के लिए नीतीश भलूनी को कास्ट किया है। अब जल्द ही नीतीश ‘टप्पू’ के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले कई साल से कुछ कलाकार लगातार शो को छोड़कर जा रहे हैं। अब तक कई बड़े कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। दर्शकों को भारी झटका तब लगा था। जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘टप्पू’ की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट ने शो को छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद मेकर्स ने ऑडियंस से वादा किया था कि वह जल्द ही शो में नया टप्पू लेकर आएंगे और अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है। दरअसल अब दर्शकों को शो में बहुत मजा आने वाला है। क्योंकि नए ‘टप्पू’ को कास्ट कर लिया गया है।अभी तक इनके नाम का ऑफिशियल ऐलान भले ही ना किया गया हो लेकिन खबर पक्की मानी जा रही है।
शो के मेकर्स ने ‘टप्पू’ के रोल के लिए नीतीश भलूनी को कास्ट किया है। अब जल्द ही नीतीश ‘टप्पू’ के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है। कि नीतीश जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। नीतीश भलूनी इससे पहले टीवी सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आ चुके हैं। अब वह ‘जेठालाल’ के बेटे ‘टप्पू’ बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ में होगी नए टप्पू की एंट्री, राज अनादकट को रिप्लेस कर यह एक्टर बने ‘जेठालाल’ के बेटे
इससे पहले राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को यह खबर दी थी कि वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से विदा ले रहे हैं। दिसंबर में राज ने शो को अलविदा कहा था। उन्होंने लिखा था कि हेलो दोस्तों, वक्त आ गया है हर खबर पर ब्रेक लगाने का। मेरा नीला फिल्म प्रोडक्शन और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ सफर खत्म होता है। मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है। मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए और मेरे करियर का यह बेहतरीन पल था।
कहा जा रहा है कि नीतीश भलूनी के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बहुत बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। क्योंकि यह शो पिछले 14 साल से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इससे पहले राज ने दर्शकों के दिल में ‘टप्पू’ के रूप में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, राज से पहले भव्य गांधी ने टप्पू का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़े
TMKOC Show की दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी क्या फिर करने वाली है वापसी जानिए इस खबर में
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए गुड न्यूज, मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभाएंगी किरदार!
Tarak Mehta ka Oolta Chasmah शो के पूरे हुए साढ़े 3 हजार एपिसोड, मालव राजदा ने दर्शकों का जताया आभार
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ में होगी नए टप्पू की एंट्री, राज अनादकट को रिप्लेस कर यह एक्टर बने ‘जेठालाल’ के बेटे