HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म, 14 साल से जारी है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’इस शो के हर किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं।  इसलिए तो जब कोई एक्टर शो छोड़ कर जाता है। तो दर्शक उसे मिस करते हैं। इस शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में साढ़े 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। कभी शो में किसी नई एंट्री को लेकर तो कभी किसी एक्टर के शो छोड़ने को लेकर। दयाबेन के किरदार को दर्शक बहुत मिस कर रहे हैं, और दिशा वकानी के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब दिशा के लौटने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि दयाबेन की वापसी हो रही है। खबरों की माने तो अब इस फेमस किरदार के लिए एक्ट्रेस की तलाश पूरी हो गई है।

taarak mehta ka ooltah chashmah makers should watch this video as an audition clip for new dayaben 001
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में बताया था कि दयाबेन के रोल के लिए किसी एक्ट्रेस की तलाश जारी है, इसके लिए ऑडिशन भी हुए है।  जूम टीवी के रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा का नाम सबसे पहले शॉर्टलिस्ट हुआ है।  दयाबेन के लुक टेस्ट में उन्हें पसंद किया गया है।

disha 1660298973 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

नई दयाबेन ऐश्वर्या सखूजालंबे समय से दर्शकों की मांग को देखते हुए शो मेकर्स भी नई एक्ट्रेस की तलाश में जुटे थे। अब ऐश्वर्या सखूजा नई दयाबेन के किरदार में नजर आएंगी तो लंबे समय बाद दर्शकों को दयाबेन के दर्शन होंगे। हालांकि इस बारे में ना तो ऐश्वर्या और ना ही मेकर्स की तरफ से किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी आई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से पिछले दिनों शैलेष लोढ़ा ने भी विदाई ले ली और दूसरे शो में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट भी नजर नहीं आ रहे हैं। लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नए चेहरे कितने खरे उतरेंगे ये तो उनकी एंट्री के बाद ही पता चल पाएगा।

pjimage 2021 06 23T102035.724
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दयाबेन की एंट्री दो महीनों में होने वाली है। इसके लिए जेठालाल ने अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सुंदर को कहा है अगर 2 महीने में दयाबेन नहीं लौटीं, तो वे अनशन पर बैठ जाएंगे।

यह भी पढ़े 
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular