HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज की शो से जल्द ही छुट्टी होने वाली हैं। टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी को पसंद हैं। शो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से शो अपनी कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

09 09 2021 raj munmun 9 sep
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो छोड़ने वाले हैं। उनके शो छोड़कर जाने की वजह कोई और नहीं बल्कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को माना जा रहा हैं। दरअसल कुछ समय पहले वो बबीता जी से अपने अफेयर की अफवाहों के कारण चर्चा में आए थे।

राज अनादकट ने पोस्ट में लिखा- जो भी लोग लगातार मेरे बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं। उनसे कहना चाहता हूं कि कम से कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच लें जो मेरी अनुमति के बिना आप लोगों की मनगढ़ंत खबरों के चलते हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें, जो कि आपके लिए मददगार होगी। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।

मीडिया पर जमकर भड़कीं मुनमुन दत्ता 

राज से पहले मुनमुन दत्ता ने भी इस तरह की खबरों पर अपनी भड़ास निकाली थी। मुनमुन ने लिखा था- मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले पत्रकारों। आप लोगों को किसी की निजी जिंदगी के बारे में इस तरह की बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी सामने वाले की मर्जी के बिना आपके इस रवैये से सामने वाली की छवि को जो नुकसान हो रहा है। क्या आप उसके जिम्मेदारी लेंगे? आप लोग TRP के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने कुछ वक्त पहले ही अपना प्यार और बेटा खोया है।

taarak
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

खुद को भारत की बेटी कहने में आ रही शर्म 

मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा- मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीद थी। लेकिन आपने कमेंट्स में जो गंदगी फैलाई है वह ये दिखाता है कि तथाकथित पढ़े लिखे होने के बाद भी हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं। जो लगातार नीचे जा रहा है। हमेशा महिलाओं को लेकर ह्यूमर बनता है। लेकिन क्या आपने सोचा है। कि आपका ह्यूमर किसी को मानसिक रूप से तोड़ सकता है। मैं 13 साल से लोगों का मनोरंजन कर रही हूं। लेकिन मेरी इज्जत को मिट्टी में मिलाने में 13 मिनट का समय भी नहीं लगा। आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

2021 9image 12 01 15394486265ytgf ll 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू की तारक मेहता शो से हुई छुट्टी, बबीता के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka ooltah chashmah सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली- पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला

Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular