तारक मेहता में टप्पू बन राज अनादकट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब अपने म्यूजिक वीडियो डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ टप्पू उर्फ राज अनादकट ने इस शो को कहा अलविदा अब करने जा रहे यह काम 2008 में शुरू होने वाले इस शो ने ऐसे कई किरदार दिए हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से कई स्टार्स ने शो छोड़ दिया और कुछ के छोड़ने की अटकलें तेज हैं.. जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के ऑन-स्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकट के हाल ही में ‘तारक मेहता‘ शो को छोड़ा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि राज जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।वहीं हाल ही में राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
टप्पू यानी राज अनाकद ने कहा “जब रामजी ने इस गाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित और खुश हो गया। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था। जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो मैं पाजी की तरह था।जब पाजी ने मुझे बताया तो मैंने तुरंत कहा कि मैं इसे करना चाहता हूं। बहुत ही प्यारा गाना है इसके लिरिक्स, म्यूजिक सबकुछ बहुत ही अच्छा हे। हमने इस गाने को दुबई में शूट किया है तो आप लोग उसे देखिए और जैसे मुझे शो में प्यार दिया वैसे ही इस गाने को भी दीजिए।
राज अनादकट के साथ नज़र आयी कनिका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी राज अनादकट अब अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे पॉपुलर शो में 4 साल तक काम करने के बाद, अभिनेता राज अनादकट रामजी गुलाटी के अगले सिंगल ट्रैक में कनिका मान के साथ नजर आये। दोनों ही इस सिंगल ट्रैक में पहली बार फीचर होने वाले हैं। शूटिंग से कनिका के साथ एक यादगार अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने कहा, “उनके साथ काम करना अद्भुत था। आखिरी शॉट के दौरान कनिका कार में सो गई थी। और मै जागने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसके साथ काम करना बहुत ही मजेदार लगा। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाद राज का ये पहला म्यूजिक वीडियो है।
तारक मेहता’ छोड़कर अपनी जिंदगी यूं इंजॉय कर रहीं ‘बबीता जी’, फोटोज आईं सामने
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टप्पू उर्फ राज अनादकट ने इस शो को कहा अलविदा अब करने जा रहे यह काम