HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वैसे तो सभी दीवाने है यदि आप भी इस शो के फैन है प्रिया आहूजा सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और आज तीज के मौके पर उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. प्रिया के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा चुकी है. इन तस्वीरों में प्रिया बिलकुल ट्रेडिनशल लुक में नजर आ रही हैं.तो आप इस शो के हर किरदार को अच्छे से जानते होंगे. इस शो में रीटा रिपोर्टर के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा के भी आप बड़े फैन होंगे. प्रिया टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।

64fe5cbec4f1f912c375d833720ef4f4
तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

 

प्रिया ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की शो में प्रिया एक पत्रकार का रोल अदा कर रही हैं,  तारक मेहता शो में प्रिया आमतौर पर सिंपल टॉप-जींस और कुर्ती में ही नजर आती हैं। हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रिया असल जिंदगी में काफी अलग और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं।  प्रिय आहूजा दिल्ली की रहने वाली है और उन्होंने वहीं से पढ़ाई भी की है।

7a8b6d7f013327b2da6ae111db54c1a3beb32
तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

 

प्रिया को अपना लाइफ पार्टनर इसी शो मिल गया था। प्रिया अक्सर सुरेश संग मस्ती की तस्वीरों को भी शेयर करती रहती हैं। प्रिया ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के डायरेक्टर सुरेश राजदा संग सात फेरे लिए हैं। दोनों का एक बेटा भी है डायरेक्टर को पहली नज़र में ही प्यार हो गया प्रिया रिपोर्टर से और शो में प्रिया रीटा रिपोर्टर के किरदार के लिए पहले दिन शूटिंग पर पहुंची तो उन्हें देख मालव पूरी तरह खो गए और उनके प्यार में पड़ गए।

priya ahuja dazzles in a black high slit gown 202209 1662629172 524x650 1
तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

अक्सर सोशल मीडिया पर प्रिया अपनी फैमिली फोटो शेयर करती हैं  प्रिया ने अपने बदले-बदले अंदाज की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया की शूटिंग सेट से लेकर बीच किनारे तक की तस्वीरें मौजूद है।

प्रिया आहूजा को उनके बोल्ड लुक के लिए भी जाना जाता है  सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा सिजलिंग तस्वीरें शेयर करने के लिए प्रिया ट्रोल भी की जा चुकी हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में जेठालाल की रियल पत्नी की खूबसूरती को देख कर रह गए दग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भोली भाली सी दिखने वाली माधवी भाभी Real life में देखती है बहुत हॉट, देखिये तस्वीरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर ने पीछे छोड़ दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, उनके इस लुक को देख सभी हुए दीवाने

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular