Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता के बाघा को फिर मिली बावरीजी, बाघा के दिल मे फिर से लड्डू फूटा तारक मेहता के बाघा को मिली नयी बावरीजी,मन मे फिर से लड्डू फूटा नयी बावरीजी की खूबसूरती ऐसी की बार-बार देखने को मन करे। तारक मेहता के उल्टे चश्मे शो के बंद होने की खबरों के बीच शो के निर्माताओं ने नई बावरी ढूंढ लीया है। तारक मेहता के बाघा को फिर मिली बावरीजी, बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी पिछले काफी दिनों से शो से गायब हो गई थीं।तारक मेहता के शो मे अब एक नई बावरी मिल गई हैं। इस किरदार को अब नवीना वाडेकर निभाने वाली हैं। आइए जाने केसी दिखती है नई बावरी
बाघा और बावरी की लव स्टोरी काफी चर्चा में बनी हुई है
तारक मेहता के बाघा को फिर मिली बावरीजी, बाघा के दिल मे फिर से लड्डू फूटा तारक मेहता के बाघा को मिली नयी बावरीजी,मन मे फिर से लड्डू फूटा, इस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक से बढ़ कर एक हंसाने वाले किरदार शामिल हैं। लेकिन कुछ समय तक बाघा शो में अकेले दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी वापस आ सकती है।लेकिन बावरी कैसी दिखती है ये अभी तक किसी ने नहीं देखा बावरी का किरदार कौन निभाएगा इस पर सस्पेंस बना है। मोनिका भदोरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था।
उनकी जगह एक्ट्रेस नवीना वाडेकर निभाएगी किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की दुकान में काम करने वाले बाघा की गर्लफ्रेंड मोनिका भदोरिया निभाया करती थीं। मगर पिछले काफी समय से वह शो से गायब थीं।
अब शो मेकर्स ने इस किरदार की कमी पूरी करने के लिए नए चेहरे को ढूंढ लिया है। जी हां, अब बावरी का किरदार एक्ट्रेस नवीना वाडेकर निभाएंगी। एक बार फिर बाघा और बावरी की प्यारी खट्टी मीठी लवस्टोरी लोगों को देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता के बाघा को फिर मिली बावरीजी, बाघा के दिल मे फिर से लड्डू फूटा