HomeमनोरंजनTaarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे...

Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

Taarak Mehta ka ooltah chashmah जेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानि अभिनेता दिलीप जोशी की बेटी की शादी हो गई है। दिलीप जोशी की बेटी नियति ने 11 दिसंबर को सात फेरे ले लिए हैं। इस खुशी के मौके पर दिलीप के को-स्टार्स भी उनके साथ मौजूद रहे। जी हां, नियति जोशी की शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकार मौजूद रहे। जो कि एकसाथ खूब मस्ती-मजाक करते दिखे।

Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

apple m cap 1639540240
Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

 

दिलीप जोशी की बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें डायरेक्टर मालव राजदा, एक्ट्रेस प्रिया आहूजा, अभिनेता सुनैना फोजदार, पलक सिंधवानी, कुश शाह, समय शाह सहित कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं। मालव ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मजाक में बताया कि कैसे प्रिया और पलक ने दूल्हा-दुल्हन से भी ज्यादा अपनी तस्वीरें क्लिक की हैं।

88277474
Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

साथ ही शैलेश लोढ़ा, मुनमुन दत्ता सहित कई और तारक मेहता के स्टार्स भी शादी में नजर आए। हालांकि दिशा वकानी शादी का हिस्सा नहीं बनीं।मालव राजदा ने लिखा, ‘बीती रात दिलीप जोशी की बेटी की नियति की शादी में एक बार फिर से खूबसूरत कपल को बधाई और उन्हें बहुत खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं मुझे लगता है।

Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

dilip joshi and his wife jaymala bless daughter niyati and son in law yashowardhan at the wedding
Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

कि पलक सिधवानी और प्रिया आहूजा ने दूल्हा-दुल्हन से भी ज्यादा तस्वीरें क्लिक की हैं।इन फोटोज में स्टार्स ग्लैमरस आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रहे हैं।

नियति जोशी की शादी का जश्न बड़े ही ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया गया। यह एक भव्य मामला था। एक दिन पहले पिता दिलीप जोशी ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस किया था। साथ ही उन्होंने गरबा भी किया था। दिलीप जोशी का अपने परिवार सहित बेटी और दामाद को बधाई देने के लिए और मंच पर मेहमानों का स्वागत करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हाय अल्लाह! ये टप्पू की बीवी है? वक्त के साथ हसीन हुई तारक मेहता की टीना उर्फ नूपुर भट्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन से लेकर बबिता जी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार चंपकलाल को तो जेठया भी नहीं पाएंगे पहचान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अय्यर की शादी हुई फिक्स, 42 की उम्र में बनेंगे दूल्हे बबीता जी’ से भी सुंदर है सपनों की रानी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी की बढ़ी मुश्किलें, हरियाण में केस हुआ दर्ज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खरीदा नया आशियाना शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें बबिता जी ने 

Taarak Mehta ka ooltah chashmahजेठालाल की बेटी नियति की शादी में पहुंचे सितारे, मुनमुन दत्ता-पलक सिधवानी से लेकर डायरेक्टर तक आए नजर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular