HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हर कलाकारो को दर्शक इतना पसंद करते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सिलसिला 2008 से जो शुरू हुआ अब तक जारी है। इस सफर के दौरान कोविड-19 भी आया तो सीरियल के कई मशहूर कलाकारों ने शो का साथ छोड़ा।पूरी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए इस शो ने 35 सौ मतलब 3 हजार 500 सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ये शो ऑडियंस के लिए एक बड़ा अचीवमेंट हैं।शो के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने  सोशल मीडिया पर फोटो साझां करते हुए इसकी जानकारी दी है।

1557716 whatsapp image 2022 07 05 at 110302 am 1 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट
असित मोदी फुल एन्जॉय 3500 एपिसोड 

मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें साँझा की।जिसमें बैलून से सजावट कर बताया है कि TMKOC ने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए। इस शानदार सफर को पूरा करने में सीरियल से जुड़े सभी कलाकारों और मेकर्स के साथ-साथ सबसे अधिक योगदान दर्शकों का है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) सिरियल लोगो के दिलो में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है इस धारारिक ने देश के हर कोने में अपनी अलग सी पहचान बना ली है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

tmkoc 16509445464x3 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

जिसके चलते इस धारावाहिक की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग सीरियल के कलाकार को उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से पहचान रखते है।हाल ही में इस सीरियल (TMKOC) ने टीवी जगत में अपने 15 साल पूरे किये जिसे लेकर सभी लोग काफी खुश है। इस खुशी के मौके पर सीरियल के एक्टरों ने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया।

02 07 2022 taarak mehta ka ooltah chashmah completes 3500 episodes 22856493 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

साथ ही एक तस्वीर में पूरी टप्पू सेना 3500 लिखे बलून के सामने खड़े होकर पोज देती हुइ नजर आ रही है।असित कुमार मोदी ने बताया था कि जब से तारक मेहता का उल्टा चश्माTMKOC चल रहा है तब से दर्शक के टेस्ट में काफी बदलाव आया है ये एक बड़ी चुनौती है, हमारा सीरियल दर्शकों को हंसाता है साथ ही सामाजिक मुद्दों को भी पेश करता है।

यह भी पढ़े 

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja का कहना है। कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular