Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हर कलाकारो को दर्शक इतना पसंद करते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सिलसिला 2008 से जो शुरू हुआ अब तक जारी है। इस सफर के दौरान कोविड-19 भी आया तो सीरियल के कई मशहूर कलाकारों ने शो का साथ छोड़ा।पूरी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए इस शो ने 35 सौ मतलब 3 हजार 500 सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ये शो ऑडियंस के लिए एक बड़ा अचीवमेंट हैं।शो के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने सोशल मीडिया पर फोटो साझां करते हुए इसकी जानकारी दी है।
मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें साँझा की।जिसमें बैलून से सजावट कर बताया है कि TMKOC ने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए। इस शानदार सफर को पूरा करने में सीरियल से जुड़े सभी कलाकारों और मेकर्स के साथ-साथ सबसे अधिक योगदान दर्शकों का है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) सिरियल लोगो के दिलो में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है इस धारारिक ने देश के हर कोने में अपनी अलग सी पहचान बना ली है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट
जिसके चलते इस धारावाहिक की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग सीरियल के कलाकार को उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से पहचान रखते है।हाल ही में इस सीरियल (TMKOC) ने टीवी जगत में अपने 15 साल पूरे किये जिसे लेकर सभी लोग काफी खुश है। इस खुशी के मौके पर सीरियल के एक्टरों ने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया।
साथ ही एक तस्वीर में पूरी टप्पू सेना 3500 लिखे बलून के सामने खड़े होकर पोज देती हुइ नजर आ रही है।असित कुमार मोदी ने बताया था कि जब से तारक मेहता का उल्टा चश्माTMKOC चल रहा है तब से दर्शक के टेस्ट में काफी बदलाव आया है ये एक बड़ी चुनौती है, हमारा सीरियल दर्शकों को हंसाता है साथ ही सामाजिक मुद्दों को भी पेश करता है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के हुए 3500 एपिसोड पुरे जानिए पूरी खबर कैसे किये सेलिब्रेट