Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Samantha Bollywood बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को तैयार सामंथा, इस एक्टर की फिल्म से करेंगी डेब्यू! छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक की हर छोटी-बड़ी खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाज़िर हैं। द फैमिली मैन 2′ में अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने के बाद सामंथा रूथ प्रभु अब बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक सामंथा जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू के लिए फिल्म भी साइन कर ली है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Samantha Bollywood बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को तैयार सामंथा, इस एक्टर की फिल्म से करेंगी डेब्यू!
नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि इसकी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और फिलहाल शूटिंग की समय-सीमा और तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिलहाल अभी सब कुछ छुपा कर रखा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है और यह 2023 के अंत में रिलीज होगी।
सामंथा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म भी साइन की है। यह एक माइथालॉजिकल फिल्म होगी जो जिसकी शूटिंग साल 2023 में शुरू हो सकती है। फिल्मी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो यह कहा जा रहा है कि वह करण जौहर की अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार के साथ नजर आ सकती हैं। दोनों जल्द ही करण के चैट शो में एक साथ नजर आने वाले हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है। हाल ही में शो में नए तारक मेहता उर्फ सचिन श्रॉफ की एंट्री हुई है। अब शो के मेकर्स ने मिसेस पोपटलाल के आने की अनाउंसमेंट भी कर दी है। इस बात को तो खुद पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक ने भी कन्फर्म किया है। फैनस भी काफी समय से मिसेस पोपटलाल के शो में आने का इंतजार कर रहे थे।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Samantha Bollywood बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को तैयार सामंथा, इस एक्टर की फिल्म से करेंगी डेब्यू!
गौरतलब है। कि सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में फिल्म पुष्पा में उनका गाना ‘ऊ अंतावा’ काफी हिट साबित हुआ था। गाने में अपने सिजलिंग परफॉर्मेंस से उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म का निर्देशन सिवा निरवाना ने किया है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah में सवाल-जवाब में उलझ गए जेठालाल, कुछ यूं मनाया जा रहा गणेशोउत्सव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Samantha Bollywood बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को तैयार सामंथा, इस एक्टर की फिल्म से करेंगी डेब्यू!