Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब होकर रहेगी पोपटलाल की शादी! फिदा हुई सुंदर कन्या, इस बात पर आया दिल टीवी के सबसे लंबे चलने वाले सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार लोगों के दिलों करीब है. बीते 13 साल से ये शो लोगों को हंसा रहा है। इस सीरियल में एक खास किरदार है ‘पत्रकार पोपटलाल’जो शादी के लिए तरस रहा है। अब इस शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। क्योंकि पोपललाल की शादी होने वाली है।
तारक मेहता के हर किरदार लोगों के दिलों में बैठ गए हैं। फैंस उन्हें अपने घर का सदस्य ही मानने लगे हैं। इस सीरियल में एक एक खास किरदार पोपटलाल (Popatlal) का है। आपने ठीक पढ़ा, अब ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लग रहा है कि पोपटलाल की जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होने वाली है। जो उससे शादी करने वाली है. दरअसल, हाल ही में शो की पूरी कास्ट अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आई थी। इसी शो को देखकर ये लड़की पोपट से इंप्रेस हो गई है।
पोपटलाल के लाइफ में लड़की की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में ‘पोपटलाल’ के लिए एक महिला की एंट्री होती है। अफसोस ये है। कि लड़की हर बार छोड़ कर चली जाती हैं।पोपटलाल की लाइफ में एक लड़की की एंट्री होने वाली है। जो उनसे शादी करना चाहती है। साल 2010 से ही पोपटलाल ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए हैं. शो में जिस भी लड़की की एंट्री होती है तो पोपट उससे शादी के समने देखने लगते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पोपट लाल के दिल में कभी कोयल तो कभी बुलबुल और कभी सपना पर आ जाता है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब होकर रहेगी पोपटलाल की शादी! फिदा हुई सुंदर कन्या, इस बात पर आया दिल
माता-पिता के साथ गोकुलधाम पहुंची
यह शो गोकुलधाम नामक एक सोसायटी में रहने वाले कई परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता है। जहां सभी धर्मो एवं संप्रदाय के परिवार एक साथ रहते हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को एक साथ मिलकर हंसी-हंसी में हल करते दिखाई देते हैं। जिसे पढ़ने के बाद वह खुश हो जाते हैं। फिर गोकुलधाम सोसायटी के कैंपस में टहल रहे होते हैं। तब पीछे से एक लड़की उन्हें आवाज देती है। वह कहती है कि अपने माता-पिता के साथ शादी की बात करने आई है।
2008 से हो रहा प्रसारित
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है। जो कि जुलाई 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से यह टेलीविजन पर सफलतापूर्वक चल रहा है। यह शो साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब होकर रहेगी पोपटलाल की शादी! फिदा हुई सुंदर कन्या, इस बात पर आया दिल