Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे के भिड़े मास्टर निकले अपनी पत्नी के साथ सैर सपाटे पर तो फैंस ने किए कमेन्ट कहा पहुच गए अपने जमाने मे इस टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नए टप्पू की एंट्री से एक बार फिर होने जा रही है। इस शो से जुड़े सभी किरदार अपने किरदार मे घर -घर में काफी फेमस हो चुके हैं। यह लोगों का सबसे मनपसंदिया शो बन चुका है। चाहे बच्चे हों या बड़े इस शो का हर किरदार कहानी में जान डाल देता है। इसी मे से एक है आत्मराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदर चांदवाडकर भी कुछ एसे ही है।
आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवड़कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे की आचार पापड़ बनाने वाली माधवी भाभी से कम नहीं हैं। आत्मराम तुकाराम भिड़े यानि मंदर चांदवाडकर की वाइफ भी बेहद खूबसूरती है। इनकी की पत्नी का नाम स्नेहल है। स्नेहल खूबसूरती के मामले में सोनालिका जोशी से बहुत आगे है
मंदार चांदवड़कर यानि आत्माराम तुकाराम भिड़े ने अपनी रियल वाइफ मराठी रीति-रिवाजों से स्नेहल से कई साल पहले शादी की थी। दोनों की शादी की फोटो भी एक बार खूब वायरल हो चुकी है।इनके दोनों की तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले में जयमाला डालते दिखाई दे रहे है।
भिड़े ने अपनी पत्नी के साथ शेयर की फोटो
मंदर चांदवाडकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते रहते है । जिसमें वह अपनी पत्नी स्नेहिल के साथ किसी गांव जैसी जगह पर नजर आ रहे हैं। मंदर चांदवाडकर यानि भिड़े यह फोटो उनकी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर शेयर की गई है। नामी अभिनेता होने के बावजूद जमीन से जुड़े रहने पर फैंस ने उनकी तारीफ की है। कई फैंस ने उनकी कमेन्ट मे कहा की आप अपने जमाने मे कहा आ गए
यह भी पढ़े
TMKOC Babita ji Accident बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट,पोस्ट शेयर करके बताया अपना हाल
TMKOC की कब हुई थी शुरुवात ,जाने कौन-कौन निभा रहे है किरदारों ,आय जानते है ?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे के भिड़े मास्टर निकले अपनी पत्नी के साथ सैर सपाटे पर तो फैंस ने किए कमेन्ट कहा पहुच गए आपने जमाने मे