HomeमनोरंजनTaarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और...

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल पोपटलाल अपनी शादी के इंतजार में पिछले 15 सालों से हैं। इस शो में एक्टर का दर्द लोग अपना दर्द समझते हैं, तभी तो जब भी पोपटलाल की शादी की बात आती है तो हर कोई दुआ मांगने लग जाता है कि उनकी शादी जल्द से जल्द हो जाए और वो भी अपना घर बसा लें. लेकिन लगता है रीटा रिपोर्टर के मन में तो कुछ और ही चल रहा है और वो नहीं चाहती हैं कि पोपटलाल का घर बसे।

79441265
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

शहनाई बस बजने ही वाली है और बात पक्की हो ही गई समझो. वो भी कहीं और नहीं बल्कि भिड़े के मामा की बेटी से. आप सोच रहे होंगे कि भला ये रिश्ता पोपटलाल को कैसे मिल गया. तो चलिए पूरा मामला आपको बताते हैं।

बन गई बिगड़ी बात

माधवी भिड़े के लिए चाय लाती है। दोनों को अपनी पहली मुलाकात याद आ जाती है. वे याद करते हैं कि, कैसे पहली मुलाकात में दोनों ने चाय पीने का फैसला किया था। इस बीच पोपटलाल उनके रोमांटिक मोमेंट में दरार डाल देते हैं। वह कहते हैं कि, वह माधवी के हाथ से बनी चाय पीने आए हैं।  फिर पोपटलाल को मैरिज ब्यूरो से फोन आता है।  वह एक्साइटेड हो जाते हैं कि आखिरकार उनकी शादी होगी. हालांकि, बाद में उन्हें पता चलता है कि, मैरिज ब्यूरो ने उनका गठबंधन रद्द कर दिया है। जिससे पोपटलाल का दिल टूट जाता है। भिड़े के मामा अपनी बेटी की शादी किसी शिक्षक से करने की जिद पर ही अड़े थे जिसके बाद पोपटलाल उस लड़की से मिलने शिवगंगा तक जा पहुंचे थे। लेकिन ये क्या भिड़े के मामा ने तो मुंबई पहुंचकर सारा खेल ही बदल दिया।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

tarak mehta ooltah chashma mrs madhavi bhide transformation 1565546221
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

क्या भिड़े की बहन से होगी पोपटलाल की शादी

भिड़े के मामा जब गोकुलधाम पहुंचे तो उन्होंने माना कि उनकी जिद गलत थी और वो अपनी बेटी की भावनाओं का सम्मान करेंगे और शिक्षक से नहीं बल्कि अपनी बेटी की शादी पत्रकार से करेंगे।  पोपटलाल और सोसायटी वालों ने पत्रकार शब्द सुना तो वो खुशी से झूम उठे. उन्हें लग रहा है कि शादी के लिए वो मान गए हैं।  शादी के लिए वो मान गए हैं और इसलिए पोपटलाल भी खुशी से पागल हो गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पोपटलाल का घर बस जाएगा या फिर दिल एक बार फिर टूटेगा।

maxresdefault 61
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

यह भी पढ़े 

Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah में बबीता जी से लेकर बाबू जी तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की स्टार कास्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah cast तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन का हॉट डांस वीडियो वायरल, ग्लैमरस अवतार ने उड़ाए फैंस के होश

‘Taarak Mehta तारक मेहता की बबीता जी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, तस्वीर देख फैंस हुए परेशान

tarak mehta ka ulta chasma episode 2023 तारक मेहता की पुरानी सोनू न गोली का कर दिया ये हाल जानिए की है इनके बीच

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लड़ाई के बाद रोमांटिक हुए भिड़े और माधवी, मैरिज ब्यूरो से फोन आने पर झूमे पोपटलाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular