Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी ने गाया गाना तो सुनकर नाचने लगे जेठालाल, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े सभी कलाकार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दर्शक शो के लगभग हर एक कलाकारों को काफी पसंद करते रहते हैं। शो में जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह बबीता जी और जेठालाल हैं बबीता जी को गोकुलधाम सोसाइटी के लोग काफी पसंद करते हैं। उनमें से एक शो के मुख्य किरदार जेठालाल भी हैं। शो में जेठालाल बबीता जी की हर अदाओं के दीवाने हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी ने गाया गाना तो सुनकर नाचने लगे जेठालाल, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी
इस बीच जेठालाल और बबीता जी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बबीता जी गाना जाती दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी आवाज में गाना सुन जेठालाल खुशी से झूम उठते हैं। जेठालाल और बबीता जी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है। वीडियो में बबीता जी फिल्म हम साथ-साथ है। का गाना ‘मैय्या यशोदा’ अपनी आवाज में गाती दिखाई दे रही हैं। उनकी आवाज से जेठालाल खुशी से झूम उठते हैं। और नाचने लगते हैं।
वह बबीता जी के गाने में इतना मगन हो जाते हैं। कि नाचे-नाचे पीछे गिर जाते हैं। सोशल मीडिया पर जेठालाल और बबीता जी का यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पसंद करने वाले दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी ने गाया गाना तो सुनकर नाचने लगे जेठालाल, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी
साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर कोई कमेंट के जरिए जेठालाल यानी अभिनेता दिलीप जोशी की काफी तारीफ कर रहा है।आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Asit Modi जेठालाल को याद दया की आई याद प्रोड्यूसर असित मोदी ने शैलेश की फीस पर दिए बयान
Taarak Mehta Ka Oolta Chashma Show दया की याद जम कर सता रही है, जेठालाल को जेठा हुए भावुक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah भिड़े के जाल में फंसी टप्पू सेना, क्या खुल जाएगा राज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah में सवाल-जवाब में उलझ गए जेठालाल, कुछ यूं मनाया जा रहा गणेशोउत्सव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी ने गाया गाना तो सुनकर नाचने लगे जेठालाल, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी