Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की गैरमौजूदगी में ‘बबीता जी को इंप्रेस करने में लगे हैं जेठालाल पड़ोसन संग रंग रलिया मना रहे जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कई सालों से दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं। बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है।
इसकी वजह है शो में उनका अंदाज जिसका हर कोई दीवाना है. अपने आदतों से मजबूर दयाबेन पति जेठालाल की पोल सबके सामने ना चाहते हुए भी खोल ही देती हैं और जेठालाल को होना पड़ता है शर्मिंदा लेकिन बबीता जी के सामने ये चीज हो तो फिर जेठालाल शर्म से लाल हो जाते हैं। भले ही फैंस दयाबेन से मिलने के लिए बेताब है लेकिन जेठालाल के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की गैरमौजूदगी में ‘बबीता जी को इंप्रेस करने में लगे हैं जेठालाल पड़ोसन संग रंग रलिया मना रहे जेठालाल
एक एपिसोड में ऐसा ही कुछ हुआ था जब दयाबेन ने जेठालाल की पोल बबीता जी के सामने खोल दी। और फिर जो हुआ वो बड़ा मजेदार था. ये बात तो हम सब मानते हैं। कि बबीता जी के सामने जेठालाल अपनी कोई कमी उजागर नहीं होने देते फिर चाहे वो इंग्लिश ना आने की बात हो या फिर कोई और. बबीता जी दिखते ही खिल जाते हैं जेठालाल और फिर वो खुद को हीरो से कम नहीं समझते।
जेठालाल को हुआ बालों में डैंडरफ
अब डैंडरफ होना तो आम बात है। लेकिन जेठालाल नहीं चाहते कि उनकी ये कमी कभी भी बबीता जी को पता चले. पर दया तो दया है और उन्होंने बबीता जी को बता ही दिया कि टप्पू के पापा को डैंडरफ हो गया है जिसका इलाज भी उन्होंने ढूंढ निकाला है।
जेठालाल बबीता जी के साथ लंदन जाना चाहता है। इस बात का खुलासा खुद जेठालाल ने किया है। सोशल मीडिया पर जेठालाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेठालाल अपने अंदाज में बबीता के साथ फलर्ट करता नजर आ रहा है। बबीता जेठा को बताती है कि वो अपनी फ्रेंड को लेने एयरपोर्ट जा रही है। उसकी फ्रेंड यूके में रहती है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 3000 एपिसोड पूरे जेठालाल बोले- मैं इसी किरदार के साथ बड़ा हुआ हूं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahबबीता जी उर्फ Munmun Dutta की फिटनेस का खुला राज, आप भी करें फॉलो
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah डॉक्टर हाथी के निधन की खबर सुनकर सदमे में पहुंची बबिता जी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की गैरमौजूदगी में ‘बबीता जी को इंप्रेस करने में लगे हैं जेठालाल पड़ोसन संग रंग रलिया मना रहे जेठालाल