मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं। तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर अपने किरदार दया बेन यानी दिशा वकानी को लेकर चर्चा में है। इस बार जो खबरें आईं उसने फैन्स को हिलाकर रख दिया। अचानक यह खबर इंटरनेट पर तूफान की तरह उठी कि दिशा को गले का कैंसर हो गया है। और इसे सुनकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स में मायूसी छाने लगी।

 

pic 7
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

लोग परेशान हो उठे और जानना चाहते थे कि उनके फेवरेट शो की इस चहेते एक्ट्रेस से जुड़ी यह खबर कितनी सच है। अब, शो में दिशा के भाई सुंदर का किरदार निभाने वाले रियल भाई मयूर वकानी और शो में जेठा लाल की भूमिका में नजर आनेवाले दिलीप जोशी ने इस खबर के पीछे का पूरा सच बताया है। ईटाइम्स ने इस बारे में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी से भी बातचीत की है। आइए जानते हैं इस खबर के पीछे आखिर सच क्या है।

इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें- मयूर

मयूर कहते हैं, ‘ये पूरी तरह से अफवाह है और मैं उनके फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और इससे बिल्कुल न घबराएं।इस कैंसर की खबर में कोई सच्चाई होती, तो मैं इसे जानने वाला पहला इंसान होता। दिशा पूरी तरह से ठीक हैं। और सच कहूं तो उन्हें पता है कि अफवाहों से कैसे डिल करना है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

mqdefault 1 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

आप लोग ऐसी खबरों पर ध्यान न दें- दिलीप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टेलिविजन का एक ऐसा कॉमिडी शो है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इसे भरपूर प्यार दिया है। दया बेन इस शो से काफी पहले ही बाहर निकल चुकी हैं और उनके लौटने की खबरें जब-तब आती ही रहती हैं। इसी बीच अब दया बेन के कैंसर की खबर आग की तरह फैल गई। हैरानी वाली बात यह है कि कैंसर की वजह को लेकर भी काफी चर्चा होने लगी। कहा गया कि इस शो में दिशा को अलग तरह की आवाज निकालनी पड़ती थी जिसकी वजह से उन्हें यह समस्या अब हो गई है। ये सारी खबरें सुनकर शो और दया बेन के फैन्स शॉक्ड हैं और जानना चाह रहे हैं कि इसके पीछे सच क्या है।

02 07 2021 disha vakani 21791602
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

‘सुंदर’ यानी मयूर वकानी ने बताया क्या है सच

ईटाइम्स टीवी ने दिशा के भाई और शो में भी भाई का रोल निभाने वाले सुंदर यानी मयूर वकानी से बातचीत की। मयूर ने इन खबरों को अफवाह बताया और कैंसर की इस खबर का खंडन किया है।

मयूर ने बताया इसे बेसिर पैर की अफवाह

मयूर ने बताया, ‘ऐसी बहुत सारी अफवाहें उड़ती रहती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह बिल्कुस स्वस्थ और ठीक हैं। और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हर दिन हमलोग उनको लेकर बेसिर पैर की अफवाहें सुनते हैं। लेकिन फैन्स को इन बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

disha vakani cancer 1665556704
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

2017 से शो में नहीं नजर आईं हैं दिशा

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव के दौरान दयाबेन के रूप में तारक मेहता से छुट्टी ली थी। दिशा की बात करें तो वो 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर रही थीं। और तब कहा जा रहा था कि वो 5 महीने बाद शो में वापसी कर लेंगी। फिर नवंबर 2017 में दिशा ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन शो से लीव लिए हुए उन्हें पूरे 5 साल हो गए।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता` की बबीता जी ने कैमरे के सामने दिखाए बोल्ड मूव्स, अदाओं पर टिकीं नजरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होने वाली है पुराने टप्पू भव्या गांधी की एंट्री! जानें इसकी सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की असली वजह आई सामने, जेठालाल ने किया खुलासा

taarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के टप्पू की रियल गर्लफ्रेंड ने उड़ाई रातो की नींद देखने मे इतनी बोल्ड की बॉलीवुड की हीरोइनों को छोड़ा पीछे

tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता ने लिया बॉस से पंगा, खतरे मे पड़ी नौकरी अब क्या होगा अंजली के नए तारक मेहता का अंजाम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button