Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी यानी कि दयाबेन अब कभी नहीं लौटेंगी इस बात का इशारा शैलेश लोढ़ा ने अपने नए पोस्ट में किया है।दिशा वकानी सालों तक दयाबेन का किरदार निभाती रहीं और इसे आइकॉनिक बना दिया। टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। ये सिटकॉम कई सालों से चला आ रहा है और इसे प्यार करनेवालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। ये बात अलग है। कि शो की सबसे चहीती किरदार यानी कि दयाबेन अचानक शो छोड़कर चली गईं और कभी वापस नहीं लौटीं। उन्हें लेकर कई बार खबरें आईं कि वो वापस आनेवाली हैं। लेकिन वो कभी नहीं लौटीं। अब एक बार फिर वो चर्चे में आ गई हैं क्योंकि शो के एक और अहम किरदार तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने दयाबेन के रोल के बारे में काफी कुछ कहा है।
क्या कभी वापस नहीं आएंगी दयाबेन
सैलेश की शायरी की आखिरी लाइन है, जो काफी कुछ बयां कर रही है। इसमें शैलेश ने कहा है कि जिसने भी उन्हें छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये बात असित मोदी के लिए है। बीते कुछ दिनों में कई एक्टर्स ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ा है और जिसने भी शो छोड़ा है वो कभी लौटकर नहीं आया है। शैलेश भी शो छोड़ चुके हैं। उनकी जगह अब सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है। शैलेश की इस पोस्ट से फैंस को लग रहा है कि दिशा वकानी वापस नहीं आनेवाली हैं।
शो में नहीं दिख रहे मयूर वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्म’ के सुंदरला का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी को तो हर कोई जानता है। मयूर वकानी शो में खूब हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। उन्हें अक्सर अपने जीजा जेठालाल को परेशान करते देखा गया है। शो में वह अलग-अलग बिजनेस करते दिखते हैं लेकिन कोई बिजनेस नहीं चल पाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में मयूर बेहतरीन मूर्तिकार हैं। एक दो बार सुंदर वीरा दिखे तो जरूर लेकिन अब काफी समय से उन्हें शो मे नहीं देखा गया है। ये कैरेक्टर भी लोगों को फेवरेट रहा है जिसके दयाबेन जितना ही मिस किया जाता है। लेकिन अब कभी कभार उनका जिक्र तो होता है।सेल्फी विद पीएम मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का फाइनल टच देते हुए।मयूर वकानी की मूर्ति कला से फैंस काफी इम्प्रेस हुए हैं। और उनकी तारीफें कर रहे हैं।बता दें कि मयूर वकानी रियल लाइफ में भी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के भाई हैं। दिशा अपने मैटरनिटी ब्रेक के बाद शो में वापस नहीं आई हैं। वहीं मयूर इसका हिस्सा हैं। पिछले महीने उन्होंने दिशा के गले के कैंसर होने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया था।
दिशा वकानी के भाई हैं मयूर वकानी
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो अपने प्रशंसकों को गुदगुदाने में कभी भी असफल नहीं हुआ है। इस शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर है। इन्ही किरदारों में से एक किरदार है सुंदरलाल का जोकि शो में दयाबेन के भाई बने हैं। इस भाई-बहन की जोड़ी का कोई मुकाबला नहीं है। जब भी ये जोड़ी साथ में होती है तो जेठालाल तो बिलकुल ही परेशान हो जाते हैं, लेकिन प्रशंसक इनकी जोड़ी को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ये अपने दर्शकों को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।बता दें कि शो में सुंदर लाल की भूमिका निभाने वाले मयूर वकानी और दया आपकी सबकी चहेती दिशा वकानी असल जिंदगी में भी भाई बहन हैं। जहां शो में मयूर वकानी प्यार से दयाबेन को बहना बुलाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ दयाबेन अपने भाई को प्यार से वीरा’ कहती हैं। शो में दया अपने भाई सुंदर से जितना अधिक प्यार करती हैं, जेठालाल उतना ही सुंदर की हरकतों से चिढ़ता है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में जेठालाल की रियल पत्नी की खूबसूरती को देख कर रह गए दग
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इस वजह से नहीं हो रही दयाबेन का जानिए क्या है राज