Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नहीं रहे ‘बबीता जी’ के जेठ, अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, कहा- ‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कृष्णन अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तनुज के बड़े भाई प्रवीण महाशब्दे का निधन हो गया है। तनुज अपने बड़े भाई के बेहद करीब थे। उनके भाई के निधन से तनुज को गहरा सदमा लगा है।
अय्यर के भाई का हुआ निधन
बबीता जी के ऑन-स्क्रीन पति कृष्णन अय्यर के बड़े भाई का देवास में निधन हुआ और बीते दिन यानी 21 जनवरी 2023 को उनका अंतिम संस्कार हुआ। न्यूज 18 के मुताबिक, तनुज अपने भाई के निधन से बेहद दुखी हैं।
उनके पास अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए कोई शब्द नहीं है. उनका कहना है कि उनके भाई की वजह से ही आज तनुज इंडस्ट्री में इतने पॉपुलर हैं। उनकी वजह से तनुज को इंडस्ट्री में काम मिला। उनकी प्रेरणा की वजह से तनुज को भी एक्टिंग का चस्का लगा था।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नहीं रहे ‘बबीता जी’ के जेठ, अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, कहा- ‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति है’
तनुज ने बताया जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति
तनुज महाशब्दे ने अपने भाई के निधन को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा नुकसान बताया है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी प्रवीण के निधन पर दुख जताया और तनुज से मुलाकात की. बता दें कि, प्रवीण 10 सालों से थिएटर से जुड़े रहे. महाराष्ट्र समाज के नवयुग नाट्य मंडल के प्रोग्राम्स का भी हिस्सा रहे। यही नहीं, प्रवीण ने महाराष्ट्र समाज में विभिन्न पदों पर काम किया है।
तनुज महाशब्दे को लॉन्गेस्ट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कृष्णन अय्यर के किरदार से खूब पहचान मिली है. वह साल 2008 से ‘तारक मेहता’ के शो से जुड़े हुए हैं. वह शो में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के पति का किरदार निभाते हैं. तनुज उर्फ अय्यर की ‘जेठालाल दयाबेन’और ‘बबीता जी’ की तरह खूब फैन-फॉलोइंग है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah में सवाल-जवाब में उलझ गए जेठालाल, कुछ यूं मनाया जा रहा गणेशोउत्सव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah भिड़े के जाल में फंसी टप्पू सेना, क्या खुल जाएगा राज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahनहीं रहे ‘बबीता जी’ के जेठ, अय्यर पर टूटा दुखों का पहाड़, कहा- ‘मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति है