HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी नहीं रोती-बिलखती...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी  नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सैलून से लोगों के हसी का कारन बना हुआ हैं। शो में जहां वापस से पुराने किरदारों की एंट्री हो रही हैं।टीवी की दुनिया का सबसे पॉप्युलर और चहेता शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आप सभी ने देखा होगा। इसके सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं। सबकी अपनी एक कहानी है। एक पहचान है। मुख्य रूप से जो इसमें लीड कैरेक्टर हैं, वो है- जेठालाला और दयाबेन का। जिसमें से एक है और एक लंबे समय से गायब है।

Untitled design 2020 08 17T002819.149
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कमाई नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

आज हम उन्हीं गायब दिशा वकानी के बारे में आपको कुछ बताने जा रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गोद में एक बच्चा उठाए दिखाई दे रही हैं और रोए जा रही हैं। साथ ही पीछे एक फोटो लगी है। जिस पर हार चढ़ा हुआ है। आखिर ऐसा क्या हुआ है। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

taarak mehta ka ooltah chashmah 97004887
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे दिशा वीडियो में एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं।दरअसल, दिशा वकानी से आप सभी वाकिफ हैं। उनके ‘तारत मेहता’ में आने का आप सभी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। कई बार सुगबुगाहट हुई कि उनकी वापसी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बीच में असित मोदी ने कहा भी कि वो दयाबेन को लेकर भी आएंगे लेकिन आज तक उनकी बात सच साबित नहीं हुई। फैन्स अभी भी दिशा की राह तक रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक रोता-बिलखता वीडियो सामने आया है। इसमें वह बच्चे को गोद में लिए रोए जा रही हैं। और पति के गुजरने की बात कह रही हैं। अब सवाल ये है कि सबके चेहरे पर स्माइल लाने वाली दयाबेन को आखिर क्या हो गया है? हर कोई ये बात जानने के लिए आतुर है।ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हुआ है।

बेटे को गोद में लिए रो रही हैं दिशा वकानी

दिशा वकानी वीडियो में कह रही है।  मेरे पति सुशील त्रिवेदी रेलवे हेड ऑफिस में थे। ट्रेन में जो बम ब्लास्ट हुआ, उसमें वो हमें छोड़कर चले गए। तो सरकार ने जो मुआवजा मंजूर किया था वो हमें अभी तक नहीं मिला है। वहां जो ऑफिसर थे उन्होंने बताया कि ये बम ब्लास्ट 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ था और मेरे पति की ड्यूटी 6 बजे तक होती है, तो कोई सरकारी कर्माचरी टाइम से पहले कैसे निकल सकता है। ऐसा बताकर उन्होंने मुआवजा देने से मना कर दिया। पीएफ भी मिलने वाला था। वो भी रोक रखा है। उनके जाने के बाद मुझे रेलवे क्वॉर्टर भी खाली कर देना पड़ेगा। मेरा एक बच्चा है, मैं कहां जाऊं? कोई कमाई भी नहीं और मदद भी नहीं है। दो साल से मैं सरकारी ऑफिस के चक्कर काट रही हूं कोई फायदा नहीं हुआ।

dayaben 2 1024x576 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी  नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

लोगों ने किया दिशा वकानी के वीडियो पर रिएक्ट

वैसे घबराइए नहीं। ये वीडियो असली नहीं बल्कि, 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘सी कंपनी’ का है। उसकी छोटी क्लिप काटकर ‘तारक मेहता’ फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें दिशा वकानी ने छोटा-सा रोल किया था और सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। इसी फिल्म में तुषार कपूर ने जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। अब इस वीडियो पर फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने ये भी लिखा कि हमारी दया भाभी का करियर तुषार कपूर से ज्यादा बढ़िया है। एक ने लिखा- क्या मतलब, जेठालाल नहीं रहा और टप्पू अभी 9 महीने का ही है।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahटप्पू तारक मेहता दयाबेन समेत इन सितारों ने अचानक शो छोड़कर तोड़ा लाखों फैंस का दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानिए पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में शो ने पूरे किए 3500 एपिसोड, मेकर्स ने इस तरह जताया प्यार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होने वाली है पुराने टप्पू भव्या गांधी की एंट्री! जानें इसकी सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अब होकर रहेगी पोपटलाल की शादी! फिदा हुई सुंदर कन्या, इस बात पर आया दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahमेरा एक बच्चा है पर कभी  नहीं रोती-बिलखती दिखीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी जानिए वायरल वीडियो का सच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular