Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हाय अल्लाह! ये टप्पू की बीवी है? वक्त के साथ हसीन हुई ‘तारक मेहता की टीना उर्फ नूपुर भट्ट। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों को काफी पसंद आता है। हफ्ते में 5 दिन आने वाले इस शो का हर किरदार यादगार है। अगर आप भी इसके फैन हैं तो आपको वो एपिसोड जरूर याद होगा जिसमें टीना नाम की बच्ची से छोटे टप्पू की शादी हो जाती है।
नूपुर भट्ट ने शो के महज 2 से 3 एपिसोड में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना नूपुर ने 13 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया है। साल 1999 में महाराष्ट्र में जन्मी यह एक्ट्रेस काफी टैलेंटेड और खूबसूरत हैं। नूपुर आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।ली थी। टीना का किरदार निभाने वाली यह बच्ची कोई और नहीं नूपुर भट्ट हैं। नूपुर आज काफी बड़ी हो चुकी हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हाय अल्लाह! ये टप्पू की बीवी है? वक्त के साथ हसीन हुई ‘तारक मेहता की टीना उर्फ नूपुर भट्ट
आज भी जब नूपुर भट्ट के उस एपिसोड को याद किया जाता है तब जेठालाल की परेशान शक्ल सामने आती है। टीना ने जेठालाल को तंग कर दिया था। चंपकलाल के एक फैसले और टीना- टप्पू के बाल- विवाह ने पूरे गडा परिवार की मुसीबतें बढ़ा दी थी।नूपुर भट्ट के इंस्टाग्राम हैंडल पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
नूपुर भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आज भी लोग उन्हें टप्पू की टीना के नाम से जानते हैं। नूपुर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फनी कमेंट्स आते हैं। अभी तक लोग नूपुर के फोटोज पर ‘टप्पू की बीवी सोनू आपको ढूंढ रही है। चंपक की बेटा बहू चीकु जैम आपका फेवरेट है न’ जैसे कमेंट लिखते हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हाय अल्लाह! ये टप्पू की बीवी है? वक्त के साथ हसीन हुई ‘तारक मेहता की टीना उर्फ नूपुर भट्ट
नूपुर कई सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल को देखकर पता चलता है कि उन्हें डांस का कितना शौक है और वो कितनी कमाल की डांसर हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक कितने ही कलाकार आए और चले गए। लेकिन नूपुर भट्ट उर्फ टीना फैंस को आज भी याद हैं। दर्शक शो में उनसे जुड़े नए एपिसोड लाने की डिमांड भी करते रहते हैं। तारक मेहता के बाद नूपुर को किसी टीवी में नहीं देखा गया है। इन दिनों वो कहां और क्या कर रही हैं इस विषय में कुछ भी कहना जरा मुश्किल है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी की बढ़ी मुश्किलें, हरियाण में केस हुआ दर्ज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खरीदा नया आशियाना शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें बबिता जी ने
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हाय अल्लाह! ये टप्पू की बीवी है? वक्त के साथ हसीन हुई ‘तारक मेहता की टीना उर्फ नूपुर भट्ट