HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

टीवी (TMKOC) सीरियल कई वर्षो से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले कई साल से कुछ कलाकार लगातार इस(TMKOC) सीरियल को छोड़कर जा रहे हैं। अब तक कई बड़े कलाकार इस सीरियल को छोड़कर जा चुके हैं। दर्शकों को बड़ा झटका तब लगा था, जब ‘(TMKOC)‘ में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट ने सीरियल को अलविदा की बात कही थी।

TMKOC के सभी किरदारों को किया जा रहा है रिप्लेस 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) सीरियल में अब एक-एक कर किरदारों की खाली जगहों को भरा जा रहा है।हाल ही में इस कॉमेडी सीरियल को नई बावरी मिल गयी है। जिससे दर्शको के चहरो पर काफी उत्साह नजर आया है।वहीं अब खबर है कि (TMKOC) के मेकर्स ने नए टप्पू को भी ढूंढ लिया है।वो हैं नितिश भलूनी (Nitish Bhaluni) जो राज अनादकट को सीरियल में टक्कर देंगे। अभी तक इनके नाम का ऑफिशियल ऐलान भले ही ना किया गया हो परन्तु खबर पक्की कही जा रही है।

socialnewtappu1 1675949874 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

जल्द शूटिंग करेंगे शुरू

प्रोड्यूसर ने (TMKOC) फैंस से वादा किया था, कि वह जल्द ही सीरियल में नये टप्पू को लेकर आएंगे और अब उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिया है। दरअसल अब दर्शकों को शो में बहुत मजा आने वाला है, क्योंकि नए ‘टप्पू’ को शूटिंग पर बुलवा लिया गया है।ये भी कहा जा रहा है कि जल्द ही नितिश भलूनी इस रोल की शूटिंग शुरू कर देंगे और जेठालाल और दया बेन की जिंदगी में फिर खुशिया लौटेगी।

raj nitish
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

TMKOC नितिश की बात करें तो वो पहले ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ सीरियल में दिखाई पड़ चुके हैं। लेकिन इस सीरियल से जुड़ना अब उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही प्रख्यात सीरियल है जो पिछले 15 सालों से TRP में भी नंबर 1 पर बना है सूत्रों की माने तो जल्द ही इसका ऐलान ऑफिशियली कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma शो में टप्पू का किरदार निभा रहे भव्य गाँधीऔर दिगंगना सूर्यवंशी से जुड़ गया नाम

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

TMKOC Babita Ji And Tappu Affair जहाँ पापा जेठा का दिल आ थमता है बबिता जी पर अब वही रियाल लाइफ में टप्पू (राज अनादकट) का दिल आ गया है बबिता जी मुनमुन दत्ता पर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में क्या आ गए है नए टप्पू जानिए इस खबर में और कौन है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular