Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दूसरी बार मां बनने की खुशी ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, चार साल बाद दिया बेटे को जन्म तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी दोबारा मां बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने इस खबर को कंफर्म किया है। इससे पहले साल 2017 में दिशा वकानी पहली बार बेटी की मां बनीं थीं। इसके बाद से ही वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आई थीं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दूसरी बार मां बनने की खुशी ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, चार साल बाद दिया बेटे को जन्म
दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं एक बार फिर मामा बन गया हूं। साल 2017 में दिशा के घर बेटी आई थीं और इस बार वह दोबारा मां बन गई हैं। साथ ही मैं दोबारा मामा बन गया। मैं बेहद खुश हूं।आपको बता दें कि मयूर वकानी सीरियल तारक महेता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के भाई सुंदर लाल का रोल निभाते हैं। वहीं, दिशा वकानी की दिसंबर 2021 में एक फैमिली फंक्शन से फोटो सामने आई थीं। फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
पति ने कही ये बात
दिशा वकानी के पति मयूर पांड्या से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा दिशा फिलहाल अपने नवजात बच्चे की देखभाल में व्यस्त हैं। वह जल्द ही आपसे बात करेंगी। दिशा वकानी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी पर उनके भाई मयूर वकानी ने कहा ‘दिशा शो में जरूर वापसी करेंगी। बहुत ज्यादा वक्त बीत गया है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा ही अकेला शो है। जिसमें उन्होंने इतने साल तक काम किया है। ऐसे में कोई वजह नहीं है कि वह शो में वापसी नहीं करेंगी। हम सब इंतजार कर रहे हैं। कि वह कब सेट पर वापसी करेंगी और
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दूसरी बार मां बनने की खुशी ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, चार साल बाद दिया बेटे को जन्म
शो में प्रोड्यूसर ने कही ये बात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि दिशा शायद शो में जल्द ही वापसी कर सकती हैं।असित मोदी ने कहा हम उनका ट्रैक एक बार फिर शो में शुरू करने जा रहे हैं।
असित मोदी आगे कहते हैं।अब मुझे नहीं पता कि दिशा शो में दयाबेन के तौर पर वापसी करेंगी। वह दिशा बेन होंगी या निशा बेन होंगी। लेकिन दया का किरदार शो में दोबारा वापसी करेंगी। गौरतलब है कि दिशा वकानी शो के साथ शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah भिड़े के जाल में फंसी टप्पू सेना, क्या खुल जाएगा राज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दूसरी बार मां बनने की खुशी ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, चार साल बाद दिया बेटे को जन्म