Taarak Mehta ka ooltah chashmah सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली- पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो के साथ साथ इसके सभी किरदार रियल और रील लाइफ दोनों में हिट हैं। शो में ‘बबिता’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के चाहने वाले भी लाखों में हैं। मगर ‘बबिता’ ने जो दर्द बयां किया है उसे सुनकर और जानकर आप सहम जाएंगे। मुनमुन दत्ता को भी का शिकार होना पड़ा था। उन्हें भी शोषण और यातना से गुज़रना पड़ा था। मुनमुन ने जब इसके बारे में बात किया था तब हर कोई चौंक गया था।
सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली
पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला तारक मेहता में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टोरी में जेठालाल और बबिता जी हैं। आपस में इन दोनों के बीच चल रही आशिकी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। बबिता जी बहुत ही मंझि हुई कलाकार है। मुनमुन दत्ता बिगबॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
Taarak Mehta ka ooltah chashmah सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली- पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला
हाल ही में बबिता जी के बयान ने सभी को हिलाकर रख दिया है। हाथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता इतनी है कि इसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी देखते हैं। यह धारावाहिक इंडिया के टॉप टीवी शो में से एक है। आपको बता दें कि इस शो से अब दया, टप्पू, नटु काका और बबिता जी ने विदाई ले ली है।
एक कम्पैन के दौरान बबिता जी ने बया अपना दर्द
2017 में एक बहुत ही बड़ा कम्पैन चलाया गया था, जिसमें दुनियाभर की महिलाओं को सोशल मीडिया पर अपने बुरे अनुभवों को शेयर करना था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस केम्पेन में हिस्सा लिया। महिलाओं के इन अनुभवों को पढ़कर हर कोई अपना होश खो बैठा था। महिलाये इन अनुभवों को बाहर लाने से डर रही थी। इस लिस्ट में एक बड़ी हस्ती मुनमुन दत्त भी शामिल थी।
जिन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं को भी साझा किया।ये नकल अपनी कजिन और बेटियों से अलग सिर्फ मुझे ही घूरते रहते थे। या वो कजिन बड़ा भाई भी है जिसने मुझे पैदा होते हुए देखा था और आज 13 साल बाद ही मेरे बदन को पाने का मकसद रख रहा है। क्योंकि मैं किशोरी हो गई है और मेरा शरीर उभर रहा है।
बबिता जी ने खोला अपने टीचर का काला चिठा
कोचिंग पर मेरे ही पढ़ाने वाले टीचर का हाथ मेरे अंडर पेंट में चला जाता था। इसके अलावा एक ऐसा शिक्षिक भी था जिसे मैंने राखी तक बांधी थी, कक्षा में वह लड़कियों की ब्रा की स्टेप खींचता था और फिर उनके स्तनों पर थप्पड़ मारता था। बबिता जी ने आगे लिखा हैं कि इसे अपने माँ-बाप से कहने में काफी बुरा लगता था और मैं अंदर ही अंदर टूट रही थी।
Taarak Mehta ka ooltah chashmah सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली- पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खरीदा नया आशियाना शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें बबिता जी ने
Taarak Mehta ka ooltah chashmah सालो बाद झलका बबिता जी का दर्द, बोली- पेंट के अंदर हाथ डाला जाने पूरा मामला