Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ ने ‘बेशर्म रंग’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस की बढ़ी धड़कनें टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने अनोखे अंदाज से हर किसी का जिल जीतने वाले दयाभाभी ऊर्फ दिशा वकानी को लोग जमकर पसंद करते हैं. इस शो के हर कैरेक्टर को दर्शक काफी पसंद करते हैं फिर चाहे वो जेठा लाल हों, बाबू जी हो या फिर दया बेन हर कोई फैंस के दिल के बेहद करीब हैं. वहीं उनका ‘हे माँ माताजी’ बोलने का स्टाइल घर-घर में मशहूर हैं. दिशा वकानी की शो से अलग अपनी पहचान है। छोटे पर्दे से भले ही दिशा लंबे समय से नदारद हैं, लेकिन लोग उन्हें जमकर पसंद करते हैं और मिस करते हैं। ऐसे में सिंपल सी दिखने वाली दया बेन का बोल्ड डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के बीच उनका एक थ्रोबैक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दया बेन उर्फ दिशा वकानी के ‘भिंगरी ग भिंगरी’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दिशा वकानी का ये अवतार फैंस ने शायद ही पहले कभी देखा हो, उनका डांस और अंदाज दोनों काफी जुदा. आप भी वीडियो देखने के बाद दिशा वकानी के दाया भाभी वाले किरदार जैसा ही रिएक्शन देंगे।
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ ने ‘बेशर्म रंग’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस की बढ़ी धड़कनें
दिशा वकानी का ये वीडियो सॉन्ग काफी पुराना है। दिशा वकानी के इस वीडियो को 19 लाख 4 हज़ार 668 लोगों ने देखा है। इसके अलावा उनके फैंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में दिशा वकानी ने डार्क ब्यू शॉट स्कर्ट और बिकिनी टॉप पहना है. वह वीडियो में उनका अंदाज काफी कातिलाना . दिशा के इस पुराने वीडियो में उनकी नटखट अदाएं सामने आई है। अभिनेत्री गाने में ग्रुप डांस कर रही हैं। इस सॉन्ग को देखने के बाद बिल्कुल नहीं लगेगा कि जेठालाल की पत्नी दया भाभी हैं।
यह भी पढ़े
TMKOC Iyar (अय्यर) पहले शो में राइटर थे ,खुबसूरत बबिता जी के पति बने ऐसे
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ ने ‘बेशर्म रंग’ पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस की बढ़ी धड़कनें