HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी, 15 साल से लोगों का मनोरंजन करने वाला और हंसाने-गुदगुदाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कुछ दिनों से कलाकारों और मेकर्स के विवादों, एक्टरों के लगातार शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोड़ने को लेकर के सुर्खियों में बना हुआ है।

Daya Ben Asit Modi TMKOC
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

बीते कुछ सालों में शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के कई कलाकारों ने इसे अलविदा कहा तो कुछ को रिप्लेस किया गया है। वहीं साल 2017 से शो (Taarak Mehta ) की लीड किरदार दया बेन भी शो में नहीं हैं। लोगों को आज भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में इस किरदार को निभाने वालीं दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। ऐसे में अब इस किरदार को लेकर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है।

प्रोमो में दिखी थी झलक 

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले मेकर्स ने एक प्रोमो में दयाबेन की वापसी का इशारा किया था। जिसमें दया बेन की एक हल्की झलक नजर आई थी। जिसके बाद लोगों ने खुशी जताई थी कि आखिरकार शो में दया की वापसी हो गई है। लेकिन तब से अब तक ना तो दिशा वकानी शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आईं ना ही उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस ने इस रोल में एंट्री ली। वहीं अब असित मोदी ने दिशा वकानी और दयाबेन की एंट्री पर उठ रहे सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं।

आखिर कब आएगी दया बेन? 

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए असित मोदी से जब दया की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब देना बहुत मुश्किल है। क्योंकि हम सबने पहले से ही यह मन बना रखा है किअगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए। हमारी भी बहुत कुछ यही इच्छा है।

Jethalal And Dayaben In Tarak Mehta Ka Oolta Chasma
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

इसलिए मैं ईश्वर से यह मांगता हूं कि दिशा ही इस किरदार को निभाने के लिए वापस आ जाएं। लेकिन अब उनका पारिवार और निजी जीवन भी है, वह पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं। इसलिए उनकी वापसी कुछ मुश्किल लग रही है। लेकिन अब नया टप्पू आ गया है तो नई दया भाभी भी जल्द आ जाएगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए।

नए टप्पू बने नितीश भुलानी

socialnewtappu1 1675949874 3
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

आपको बता दें कि इसी बातचीत के दौरान असित ने नए टप्पू की एंट्री की ऑफिशियल घोषणा की। क्योंकि कुछ महीने पहले यह किरदार निभाने वाले को राज अनादकट भी शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से विदा ले चुके थे। तो अब इस किरदार के लिए असित ने नितीश भुलानी को चुना है।

यह भी पढे 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेठालाल बनने के बाद दिलीप जोशी की खुली किस्मत,अब करोड़ों रूपये के मालिक, जानिए कितना कमा लेते हैं दिलीप जोशी

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टप्पू से टुटा भिड़े का ट्यूशन बोर्ड ,जाने क्या होग टप्पू का हाल

Tarak Mehta में अय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah असित मोदी ने कहा- जल्द दिखेंगी दया भाभी, तारक मेहता मे दिशा वकानी की होगी वापसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular