मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो 14 साल से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा देखने जाने वाला शो है। इस शो के हर किरदार और कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है। शो के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और ऐसे में जब कोई सितारा शो को अलविदा कहकर जाता है। तो  फिर दर्शक भी मायूस हो जाते हैं। लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर है। शो में अब टप्पू का किरदार नहीं नजर आएगा. क्योंकि इस किरदार को करने वाले अभिनेता राज अनादकट ने शो छोड़ दिया है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name राज अनादकट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया है। हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं। जिसमें उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की वजह का खुलासा किया है. राज अनादकट ने अपने बयान में लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का. नील फिल्म्स प्रोडक्शन और तारक मेहता के का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है. यह सीखने, दोस्त बनाने और करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने के लिए यह मेरा शानदार सफर रहा है।

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया।इस सफर में मेरा सपोर्ट किया उन सभी को मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं- तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और जाहिर है आप सभी. जिन्होंने भी शो में मेरा स्वागत किया और बतौर टप्पू मुझे प्यार दिया. आप सभी के प्यार ने हर बार मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मेरी मदद की है।

rajandakat 1654956304 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name मैं TMKOC की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा। अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा मुझ पर बनाए रखें सोशल मीडिया पर राज अनादकट का बयान वायरल हो रहा है। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।’

AA17imyP
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

यह भी पढ़े 

TMKOC ‘टप्पू’ ने ‘क्यों शो को कहा अलविदा,अफवाहों से उठा पर्दा राज अनादकट बोले -मैं वापस आऊंगा

taarak mehta ka ooltah chashmah (tmkoc) तारक मेहता के बाघा की रियल पत्नी है इतनी सुंदर की बबीताजी भी उनके सामने

क्या है आइए जाने

TMKOC Popatlal  की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज ह

TMKOC Jethalal जेठालाल के चक्कर में पढ़े मेहता साहब बड़े मुसीबत में ,धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ

TMKOC Nattu kaka घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन ,नये नट्टू काका की एंट्री पर ,ये बात कही

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress name तारक मेहता के ‘टप्पू’ शो को कहेंगे अलविदा, राज अनादकट के फैंस को लगेगा झटका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button