HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करने का काम कर रहा है। इस शो के अंदर फिलहाल नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है।काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में हंगामा देखने को नहीं मिल रहा है।  हो भी कैसे टप्पू जो वहां नहीं थे लेकिन अब शो में उनकी वापसी हो चुकी है। और उसी के साथ लौट आई है रौनक भी वहीं अब टप्पू की अनूठीं एंट्री के बाद एक और खास शख्स सोसायटी में आया है जिसके आने से ना जाने क्यों भिड़े और चंपक चाचा खिल उठे हैं। अब कौन है वो खास शख्स जिसके आने से गोकुलधाम भी गुलजार नजर आने वाला है।

maxresdefault 16 7
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

जब भिड़े को ये पता चलता है कि जेठालाल और बापू जी टप्पू की शादी उस लड़की से करवाना चाहते हैं। तो वो काफी खुश हो जाता है। तभी बापूजी जेठालाल से ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि कहीं ये उनकी होने वाली बहू तो नहीं। ये जानकर दोनों खुश हो जाते हैं। वहीं, इस बात को सुनने के बाद मास्टर भिड़े की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहेगा। आप भी यहां देखिए टप्पू की खास दोस्त से जुड़ा है।

सोसायटी में आई टप्पू की गर्लफ्रेंड

दरअसल शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है। कि टप्पू की खास दोस्त उससे मिलने सोसायटी में आती है। जिसे देखते ही वो टिपेंद्र गड़ा दौड़कर आते हैं। और उसे गले लगा लेते हैं।  ये देखकर बालकनी में खड़े बापूजी और जेठालाल भी हैरान रह जाते हैं। वही सोनू और भिड़े भी ये देखकर शॉक्ड नजर आते हैं तभी बापूजी को संदेह होता है कि कहीं ये उनकी होने वाली बहू तो नहीं। ये बोलते हुए वो काफी खुश हो जाते हैं। तो वहीं आत्माराम भिड़े भी खुश होकर शादी की तारीख पूछने लगता है।

4901b580c8 696x365 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी

पोपटलाल से पहले टप्पू की शादी शो में होने जा रही है. क्या पोपटलाल अभी भी कुंवारे ही रह जाएंगे और टप्पू घोड़ी चढ़ जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो सोचिए पत्रकार महोदय पर क्या बीतेगी. खैर जो भी हो लेकिन टप्पू की शादी की खबर सुनकर एक इंसान बहुत ही खुश है। और वो ये  सोसायटी के सेक्रेटरी भिड़े दरअसल, भिड़े सोनू और टप्पू की दोस्ती से हमेशा टेंशन में रहते हैं लिहाजा ऐसे में जब उन्होंने टप्पू की गर्लफ्रेंड की बात सुनी तो वो काफी खुश हो गए हैं।

mqdefault 2 8
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

टप्पू की शादी के ट्रैक ने फैंस को किया इंप्रेस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ा प्रोमो देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि टप्पू की शादी पोपटलाल से पहले मत कर देना। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े 

taarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के टप्पू की रियल गर्लफ्रेंड ने उड़ाई रातो की नींद देखने मे इतनी बोल्ड की बॉलीवुड की हीरोइनों को छोड़ा पीछे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahटप्पू तारक मेहता दयाबेन समेत इन सितारों ने अचानक शो छोड़कर तोड़ा लाखों फैंस का दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा बॉय को मिल गई उसकी बावरी?फिर शुरू होगी बाघा की लव स्टोरी

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में खुला सबका राज आखिर क्यों छोड़ा तारक मेहता आइये जाने इनके राज

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता में रोशन सोढ़ी ने अपने किरदार में वापस आने का फैंस में लगाया अंदाजा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahसोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular