Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah उन्हें पेपर्स पर साइन करने पड़ेगे इस वजह से महीनों से अटकी है तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की पेमेंट तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल 2022 में अचानक शो को अलविदा कह दिया था। शैलेश के जाने के बाद दर्शक काफी निराश हो गए थे। हालांकि शो में ‘तारक मेहता’ करेक्टर के लिए नये एक्टर सचिन श्रॉफ की एंट्री भी हो चुकी है। फिलहाल शैलेश लोढ़ा के पेडिंग पेमेंट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
शैलेश लोढ़ा करीब 14 साल तक ‘तारक मेहता शो का हिस्सा रहे हैं. दर्शक भी उनकी हाजिरजवाबी और तकिया कलाम के बड़े फैन रहे हैं। एक्टर ने साल 2022 में अचानक शो छोड़कर सनसनी मचा दी थी।
शैलेश लोढ़ा ने पेंडिंग पेमेंट को बताया था मुद्दा
मीडिया में यह बताया गया था कि, शैलेश लोढ़ा एक साल से भी ज्यादा टाइम से अपने पेंडिग पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों का दावा है कि आरोप निराधार हैं। और प्रोडक्शन हाउस ने कई बार एक्टर से उनका बकाया चुकाने के लिए संपर्क किया था।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah उन्हें पेपर्स पर साइन करने पड़ेगे इस वजह से महीनों से अटकी है तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की पेमेंट
टीम ने कहा, नियमों का पालन करें शैलेश
ई-टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक असित कुमार मोदी के शो की टीम का कहना है कि हर कंपनी में एक सिस्टम होता है। और इससे जुड़े लोगों से इसका पालन करने की उम्मीद की जाती है। प्रोडक्शन हाउस ने आज तक किसी कलाकार का बकाया नहीं रोका है. शैलेश लोढ़ा को उनका बकाया मिल जाएगा। लेकिन उन्हें क्लोजर करने और बाकी जरूरी पेपर्स पर साइन करने होंगे।
उन्हें पेपर्स पर साइन करने होंगे
वहीं शैलेश लोढ़ा की पेंडिंग पेमेंट के मामले पर अभी तक शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने ई-टाइम्स को बताया गए कागजों पर साइन करने और अपने पेंडिंग पेमेंट का भुगतान लेने के लिए बार-बार कॉन्टेक्ट करने के बावजूद, शैलेश ने कोई जवाब नहीं दिया है। जब आप किसी कंपनी या शो को छोड़ते हैं। तो हमेशा एक प्रक्रिया होती है। जिसका पालन करने और उसे पूरा करने की जरूरत होती है। हर कलाकार स्टाफ को इन फॉर्मैलिटीज को पूरा करना होगा। फॉर्मैलिटीज पूरी करने से पहले कोई भी कंपनी भुगतान जारी नहीं करेगी।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah उन्हें पेपर्स पर साइन करने पड़ेगे इस वजह से महीनों से अटकी है तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की पेमेंट
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah उन्हें पेपर्स पर साइन करने पड़ेगे इस वजह से महीनों से अटकी है तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की पेमेंट