HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 13 सालों से लोगों के फेवरेट लिस्ट में शुमार है। सुंदरलाल को तो आप जानते ही हैं जीजाजी यानि जेठालाल के साथ उनकी छेड़खानी चलती ही रहती है। जैसे ही वो जेठालाल से मिलते हैं तो जेठालाल की तो शामत ही आ जाती है।  काफी समय से सुंदरलाल  का किरदार शो में नजर नहीं आ रहा था लेकिन अब दयाबेन  की वापसी की जैसे ही खबर आई तो अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक में हलचल शुरू हो गई है।

Untitled 1 1024x576 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

शो के हर किरदार की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अगर बात दयाबेन और सुंदरलाल की जोड़ी की करें, तो ये भाई-बहन की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर नजर आती है। तो हर किसी के चेहरे पर खिलखिलाहट वाली हंसी आ ही जाती है।

सुंदरलाल से परेशान जेठालाल

जब–जब जेठालाल और सुंदरलाल का आमना सामना होता है। मानो तो  जेठालाल की और अब तो सुंदरलाल खुद मुंबई आ रहा है लेकिन इन सबमें अच्छी बात ये है। कि वो दयाबेन को लेकर आ रहे हैं। जिससे टप्पू के पापा काफी उत्साहित और खुश हैं और बेसब्री से दया का इंतजार कर रहे हैं।  लेकिन दयाबेन मुंबई आएं उससे पहले जेठालाल दया से फोन पर बात करना चाहते हैं पर सुंदरलाल कबाब में फिर हड्डी बन गया है।

disha vakani and mayur vakani
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

रील लाइफ से रियल लाइफ तक भाई-बहन का धमाल

वह छोटे पर्दे पर उनके साथ ही उनके भाई सुंदरलाल का किरदार निभाते हैं। दयाबेन यानी दिशा वकानी और उनके भाई सुंदरलाल यानी मयूर वकानी पर्दे की दुनिया पर ही नहीं, बल्कि रियल दुनिया में भी भाई बहन है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली दयाबेन और सुंदरलाल की जोड़ी असल दुनिया में भी भाई-बहन की की जोड़ी है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

Disha Vakani Brother
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

दिशा वकानी और मयूर वकानी गुजराती सिनेमा का जाना-माना चेहरा है। यह दोनों भाई-बहन लंबे समय से गुजराती थिएटर में आते हैं और अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं। याद दिला दें की  दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांडेय से शादी की थी साल 2017 में दिशा वकानी एक बच्चे की मां भी बनी थी, जिसके बाद उन्होंने मेटरनिटी लीव लेते हुए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाई थी।

Dayaben and Sundar
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

दयाबेन की वापसी वाकई होने जा रही है। या फिर इस बार भी दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जाएगा जैसा हर बार पोपटलाल की शादी को लेकर किया जा रहा है। ना तो पोपटलाल की शादी हो रही है और ना ही दयाबेन वापस आ रही है। वहीं अगर दयाबेन की वापसी होती भी है तो एक सवाल अभी भी बरकरार है कि क्या दिशा वकानी शो का हिस्सा बनेंगीं या फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

taarak mehta ka ulta chasma 2023 अय्यर की होने वाली पत्नी इतनी सुंदर की है,बबीताजी भी उनके सामने फीकी पड़ जाती देखिए तस्वीरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे भाई बहन बने दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी मे कैसा है इनका रिश्ता

tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता के सुंदरलाल ने बहना को वापस लाने का किया वादा क्या फिर से आने वाली हैं जेठा की दया जाने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की वापसी से पहले सुंदरलाल ने फिर किया ‘माई डियर जीजाजी’ को तंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular