HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर चलने वाला काफी पुराना शो है. इस सीरियल को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिला है. बदलते समय के साथ-साथ सीरियल के कुछ किरदार भी जरूर बदले हैं, बावजूद इसके इन किरदारों की छाप लोगों के दिलों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। इस शो के दो ऐसे कलाकार हैं जिनके बीच असल जिंदगी में भाई-बहन का रिश्ता है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

जी हां, रियल लाइफ में मयूर दिशा के बड़े भाई हैं। आइए जानते हैं इन दोनों के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लीड एक्ट्रेस दयाबेन यानि दिशा वकानी को तो सभी जानते ही होंगे एक्ट्रेस का किरदार दर्शकों के दिल में बसा हुआ है।  शो में दयाबेन का एक भाई है जो कि अहमदाबाद में रहता है, जिसका नाम है सुंदरलाल शो में जब भी एंट्री होती है तो दयाबेन उनको वीरा कहकर पुकारती है। मस्ती और कॉमेडी से भरे दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार भी दिया है।

दिशा वकानी की लाइफ

दिशा का जन्म 17 अगस्त 1978 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। बता दें कि शुरुआती दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है।आपको बता दें कि ऑनस्क्रीन भाई-बहन की इस शानदार जोड़ी का रियल लाइफ में भी रिश्ता है। दरअसल,रियल  लाइफ दयाबेन और सुंदरलाल रियल लाइफ में भी भाई-बहन हैं। दिशा वकानी औऱ मयूर वकानी ने एक साथ ही एक्टिंग भी सीखी है।  दोनों ने अपने पिता से एक्टिंग की क्लास ली थी। फिलहाल दोनों ही किरदार शो से गायब हैं।

IMG 20210627 WA0004
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी दिया था। इसके अलावा वह गुजराती थिएटर भी करती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा को कई बार अपने रोल के लिए पैसे नहीं मिलते थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों शो के जेठालाल यानि दिलीप जोशी भी अपनी बेटी को लेकर चर्चा में है। दरअसल दिलीप की बेटी ने अपनी शादी में बालों को कलर करने की बजाय सफेद बालों को फ्लॉट किया था।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

भाई बहन हैं मयूर वकानी और दिशा वकानी

पिछले 12 सालों से दिशा वकानी और मयूर वकानी शो में भाई बहन का रोल प्ले कर रहे हैं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है लेकिन असल में भी ये रिश्ते में भाई – बहन ही हैं. शायद यही कारण है कि शो में इनकी केमिस्ट्री सभी को इतनी पसंद आती हैं और इनकी बॉन्डिंग का तो जवाब नहीं।

FotoJet 28 2
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

दयाबेन के साथ साथ सुंदरलाल भी है शो से गायब

वैसे जब से दयाबेन ने शो से छुट्टी पर चल रही हैं तभी से सुंदरलाल भी बेहद ही कम नजर आते हैं। इक्का दुक्का एपिसोड को छोड़ दें तो मयूर वकानी भी काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आ रहे हैं।  इसका कारण भी उनकी रील और रीयल लाइफ बहन दिशा वकानी ही है. दरअसल, सुंदरलाल को शो में जब भी दिखाया जाता था तो कहानी कुछ इस तरह गढ़ी जाती थी कि उसमे दयाबेन हमेशा नजर आती थी. यानि दोनों भाई – बहन की केमिस्ट्री को शो में दिखाया जाता था। अब जब दयाबेन ही शो में नहीं हैं तो ऐसे में मयूर वकानी की मौजूदगी भी काफी कम हो गई है।

taarak mehta ka ooltah chashmah fame disha vakanis brother mayur vakani walks 75 kilometres read to know why 001
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने

यह भी पढ़े 

taarak mehta ka ulta chasma 2023 अय्यर की होने वाली पत्नी इतनी सुंदर की है,बबीताजी भी उनके सामने फीकी पड़ जाती देखिए तस्वीरे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahटप्पू तारक मेहता दयाबेन समेत इन सितारों ने अचानक शो छोड़कर तोड़ा लाखों फैंस का दिल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होने वाली है पुराने टप्पू भव्या गांधी की एंट्री! जानें इसकी सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता` की बबीता जी ने कैमरे के सामने दिखाए बोल्ड मूव्स, अदाओं पर टिकीं नजरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये किरदार रियल लाइफ में लगते हैं भाई-बहन, हैरान कर देंगे नाम आइये जानने 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular