HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?  जब से छोटे पर्दे के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली अदाकारा दिशा वकानी गई हैं। तब से फैंस उन्हें इस टीवी शो में देखने के लिए तड़प रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को क्विट कर दिया है।‌

06 04 2022 tmkocdaya
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

जिसके बाद मेकर्स ने दयाबेन और तारक मेहता के किरदारों के लिए कास्टिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि दयाबेन के किरदार के लिए कास्टिंग रुक गई है। कहा जा रहा था कि दयाबेन के किरदार इसके साथ लोगों के मन में यह सवाल भी है कि तारक मेहता के किरदार के लिए नए एक्टर को क्यों नहीं चुना गया। ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने तारक मेहता के किरदार के लिए भी कास्टिंग रोक कर रखी है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है।

rakhi vijan disha vakani dayaben 1655460234
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

इस टीवी शो में कुछ एक्टर्स के ट्रैक को बीच में रोक दिया गया था उसके बाद उनके ट्रैक को वापस शुरू कर दिया गया था। ऐसे में एक्टर्स भी यह नहीं जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ था। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि इस टीवी शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट भी शो‌ को‌ क्विट कर रहे हैं। फिलहाल इसको लेकर भी मेकर्स की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला है।

27 06 2021 disha vakani insta 21775313
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स यह मानते हैं कि लोग अभी भी दयाबेन और तारक मेहता के किरदार के लिए दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा को शो पर देखना चाहते हैं। ऐसे में वह यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा इस शो में वापस आएंगे।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah यूजर ने पूछा एक रात का कितना लेती है बबिता जी, रेट बताकर बबिता जी ने बना दिया माहोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बिकिनी तस्वीरों ने उड़ाई लोगो की नींद, हॉट लुक देख दीवाने हुए फैंस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन की गैरमौजूदगी में  बबीता जी को इंप्रेस करने में लगे हैं जेठालाल पड़ोसन संग रंग रलिया मना रहे जेठालाल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 3000 एपिसोड पूरे जेठालाल बोले- मैं इसी किरदार के साथ बड़ा हुआ हूं

Munmun Datta तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज हुआ हुआ केस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रुक गई दयाबेन और तारक मेहता के लिए कास्टिंग, क्या मिल गए नए एक्टर्स या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular