तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है। शो का एक-एक किरदार फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। इन किरदारों की लाइफ के बारे में जानने के लिए भी फैंस काफी बेताब रहते हैं। बात करें अगर शो के पसंदीदा कपल अय्यर और बबीता जी की, तो दोनों को ही फैंस काफी पसंद करते हैं। बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की खूबसूरती के तो फैंस दीवाने हैं। ये तो रही रील लाइफ की बात, रीयल लाइफ की बात करें तो ‘अय्यर’ की असली मंगेतर ‘बबीता जी’ से भी खूबसूरत है।
मशहूर है अय्यर-बबीता जी की जोड़ी
साल 2023 में तारक मेहता के अय्यर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रील लाइफ में तो अय्यर और बबीता जी की जोड़ी काफी मशहूर है। ऐसे में खबरें भी थीं कि वे मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। लेकिन अय्यर बने तनुज ने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया था।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खूबसूरती के मामले में ‘बबीता जी’ को भी टक्कर देती हैं। अय्यर’ की होने वाली पत्नी, शादी का इंतजार कर रहे फैंस
शादी करने वाले हैं अय्यर
अब खबर सामने आई कि तनुज यानी अय्यर किसी और को डेट कर रहे है और अगले साल शादी भी करने वाले हैं। जबसे ये खबर सामने आई है फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना ही नहीं है। फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर अय्यर की होने वाली पत्नी कौन हैं?
परेशान हुए फैंस
एक्साइटमेंट के साथ फैंस के लिए परेशान करने वाली बात भी है कि तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उन्होंने अपनी पत्नी का नाम या फिर चेहरा भी अभी फैंस के साथ शेयर नहीं किया है।
क्या बोले अय्यर
खबर के मुताबिक अय्यर ने अपने लिंक अप रूमर्स पर बात करते हुए कहा था कि वे दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं और पैकअप के बाद उन्होंने साथ में काफी कम समय बिताया है।
फैंस को है शादी का इंतजार
फिलहाल अय्यर’ की होने वाली बीवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दर्शकों ने उनकी रील लाइफ वाइफ बबीता जी के साथ तो उन्हें खूब देखा है। खबरों के मुताबिक उनकी रीयल लाइफ बेहद खूबसूरत हैं। ऐसे में फैंस उनकी तस्वीर या नाम रिवील होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खूबसूरती के मामले में ‘बबीता जी’ को भी टक्कर देती हैं। अय्यर’ की होने वाली पत्नी, शादी का इंतजार कर रहे फैंस
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah खूबसूरती के मामले में ‘बबीता जी’ को भी टक्कर देती हैं। अय्यर’ की होने वाली पत्नी, शादी का इंतजार कर रहे फैंस