Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahडॉक्टर हाथी के निधन की खबर सुनकर सदमे में पहुंची बबिता जी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन की वजह से टीवी की दुनिया में सन्नाटा पसर गया है। हर कोई उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में है। कवि कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से सोमवार को हुआ था। आज आपके जाने के बाद हमें कैसा लग रहा है हम बयान नहीं कर सकते हैं। सेट पर आज सभी रो रहे थे। ये हमारे लिए बड़ा झटका है। इस शोक की घड़ी में शो के लीड एक्टर्स दयाबेन और जेठालाल का खुद को संभालना मुश्किल हो रहा है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah डॉक्टर हाथी के निधन की खबर सुनकर सदमे में पहुंची बबिता जी
वैसे तो दयाबेन यानी कि दिशा वकानी इन दिनों काफी लंबे वक्त से इस सीरियल से दूर हैं। अपने सह-कलाकार के अचानक निधन की खबर सुनकर अपने आप को संभालना मुश्किल हो रहा है। इस बीच उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा इस पर यकीन करना मुश्किल है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं।
दिशा ने आगे कहा वह अच्छे इंसान थे। परदे के पीछे और आगे वह एक समान थे। यहां तक कि मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वह अक्सर गुलाब जामुन लेकर आते थे। जब से यह खबर सुनी है खुद को संभाल नहीं पा रही।’ इसके साथ ही शो के लीड एक्टर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने भी शोक व्यक्त किया।
दिलीप जोशी ने कहा -खबर सुनकर दुखी होने के साथ-साथ सदमे में हूं। उनके निधन की खबर मुझे फोन पर मिली। वह हमारे शो के लाफिंग बुद्धा थे।डॉक्टर हाथी की मौत ने जितना शो के लीड एक्टर्स को हिला कर रख दिया है ठीक वैसा ही हाल सीरियल में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी का भी है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah डॉक्टर हाथी के निधन की खबर सुनकर सदमे में पहुंची बबिता जी
भव्या ने डॉक्टर हाथी के सीने से लगते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए टप्पू ने लिखा आपको इस हग की तरह मैं हमेशा पकड़े रहूंगा।डॉक्टर हाथी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा। कहा जा रहा है जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। जैसे ही डॉ. हाथी के निधन की खबर लगी तारक मेहता शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahडॉक्टर हाथी के निधन की खबर सुनकर सदमे में पहुंची बबिता जी