मनोरंजन

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे  कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी किरदार दर्शकों को हंसाने में कभी नहीं चूकते हैं बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है। कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं। ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे का हाल ही में खबरें आई हैं।

tmkoc 162718694580
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं। रीयल लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अय्यर अपनी पत्नी के मामले में खुशनसीब हैं। क्योंकि उनकी होने वाली पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी को भी मात देती हैं।

बबीता जी से भी खूबसूरत होंगी अय्यर की वाइफ

शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे नए साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं। वहीं खबरों की मानें तो तनुज की रियल लाइफ पत्नी उनकी रील लाइफ वाइफ यानि मुनमुन दत्ता से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. हालांकि इससे पहले कई बार मुनमुन और तनुज के बीच रिश्तों को लेकर खबरें और अटकलें सामने आई हैं लेकिन इसपर दोनों ने ही कभी कुछ साफ नहीं कहा।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

WhatsApp Image 2023 01 04 at 11.31.44 AM
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

दोनों खारिज कर चुके हैं रिश्ते की बात

हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब मुनमुन से इसे लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं। और काम के बाद तो शायद ही हमनें कभी साथ वक्त बिताया हो। वहीं तनुज ने इसे लेकर एक शो में कहा था कि सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि मैं भी कई बार यकीन नहीं कर पाता कि इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल मैं निभा रहा हूं. बता दें कि शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

jpg 4
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

शादी करने वाले हैं अय्यर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे असल जिंदगी में किसी को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी उत्सुक हैं। और जानना चाहते हैं कि असल जिंदगी में उनकी होने वाली पत्नी कौन हैं।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

mqdefault 5 3
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता में होगी नए टप्पू की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानिए पूरा मामला

Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah बबीता जी से जब शख्स ने पूछा एक रात का कितना भड़कीं मुनमुन दत्ता ने जमकर दीं गालियां

tarak mehta ka ulta chasma 2023 तारक मेहता में बबिताजी को देख कर बोले उनके फैंस आखिर क्या राज है आपके खूबसूरत जवानी का

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी, गोकुलधाम में बजेगी शहनाई जेठालाल की शामत आई

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmahअय्यर’ की होने वाली पत्नी खूबसूरती में बबीता जी को भी देती हैं टक्कर, जल्द लेंगे सात फेरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button