HomeमनोरंजनTaarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता' में होगी...

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो को पिछले कुछ सालों में कई बड़े कलाकार अलविदा कह चुके हैं, जिससे दर्शकों को भारी झटका लगा था। इस लिस्ट में दयाबेन तारक मेहता और टप्पू जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं टप्पू यानी राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने जाने की खबर दी थी। इसके बाद मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया था कि वो जल्द ही नए टप्पू को लेकर आएंगे। वहीं अब मेकर्स ने अपना ये वादा पूरा भी कर दिया है। और नए टप्पू को कास्ट कर लिया गया है।

maxresdefault 9 4 1
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

ये कलाकार करेंगे राज अनादकट को रिप्लेस

तारक मेहता के मेकर्स ने राज अनादकट यानी टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को कास्ट किया है। खबरों की मानें तो जल्द ही नी​तीश शूटिंग शुरू करेेंगे। नीतीश भलूनी पहले भी शो में काम कर चुके हैं। नीतीश इससे पहले टीवी सीरियल मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आ चुके हैं। इस शो में नीतीश की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब नीतीश, जेठालाल के बेटे टप्पू बनकर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। हालांकि, राज की जगह नीतीश को टप्पू के रोल में पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए काफी अलग होने वाला है। फिलहाल इस मामले में अभी तक असित कुमार मोदी और नीतीश दोनों ने ही इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता' में होगी नए 'टप्पू' की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

सोशल मीडिया पर राज ने लिखा था ये नोट

आपको बता दें कि राज अनादकट यानी टप्पू ने शो छोड़ने के सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। पोस्ट में राज ने लिखा था, ‘सभी को नमस्कार सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय आ गया है। नीला फिल्म प्रोडक्शन और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा सफर अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

bhavya gandhi breaks silence on his return to taarak mehta ka ooltah chashmah 001
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस

राज अंदकत ने भी की बात

भव्य गांधी की जगह टप्पू का रोल करने आए राज अंदकत से भी इस दौरान हमसे बात की। राज ने बातचीत में बताया मैंने यह शो खूब देखा है। मैंने टप्पू को बच्चे से बड़ा होते देखा है। यह बहुत ही स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव कैरेक्टर है। मैं असितजी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह रोल करने का मौक़ा दिया।
74474944 1
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस
यह भी पढ़े
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah इंतजार हुआ खत्म तारक मेहता’ में होगी नए ‘टप्पू’ की एंट्री ये एक्टर कर रहा है राज अनादकट को रिप्लेस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular