Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी अकेले निकले घूमने लोग बोले- बबीता जी को भी बुला लेते तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपने बिजी शेड्यूल से फुर्सत के पल निकालकर घूमने निकले।. उनका वायरल वीडियो देखकर लोगों को बबिता जी की याद आ गई। अकसर अपनी सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहने वाले दिलीप जोशी, सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में कुछ फुर्सत निकाल कर उन्होंने मुंबई मेट्रो की सवार क्या कर ली, लोगों ने उन्हें बबिता जी की याद दिलाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
घूमने निकले दिलीप जोशी
लंबे समय बाद दिलीप ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी आउटिंग के लिए स्मार्ट कैजुअल्स पहने और सेफ्टी के लिए मास्क पहन रखा था। उनके कैप्शन से ऐसा लगता है कि अभिनेता, शहर में नई शुरू की गई सर्विस से काफी खुश हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा आज मुंबई मेट्रो जॉयराइड के लिए गया और मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि बहुत खूब नजर आ रहे है।
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी अकेले निकले घूमने लोग बोले- बबीता जी को भी बुला लेते
वायरल हुआ वीडियो
उनके नए पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए और कुछ दिलचस्प कमेंट्स करने लगए। एक यूजर ने लिखा अब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेट्रो से जाना ऑटो का चक्कर खत्म एक अन्य ने मजाक में कहा बबीता जी को भी ले जाते हैं खुश हो जाती बबिता जी भी। एक नेटिजन ने कमेंट किया जेठालाल सर कहीं आपको रास्ते में बापूजी ना मिल जाए।
लोगों को आई दयाबेन की याद
फिलहाल तो शो में आ रहे नए कलाकारों को लेकर चर्चा हो रही है। बावरी के बाद और इस सिटकॉम में नए टप्पू की भी एंट्री हुई है। नीतीश भलूनी शो में नए टप्पू के रूप में नजर आ रहे हैं। दयाबेन यानी दिशा वकानी को लेकर शो में अभी तक कोई भी अपडेट नहीं है, कि उनकी वापसी कब तक संभव होगी। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आखिर कब हे मां माता जी सुनने को मिलता है।
नीतीश भलूनी नए टप्पू के रूप में नजर आ रहे हैं। दयाबेन यानी दिशा वकानी को लेकर शो में अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है कि उनकी वापसी कब तक हो पाएगी फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं। कि आखिर कब उन्हें ओ मां माताजी सुनने को मिलेंगी।अक्सर अपने सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहने वाले दिलीप जोशी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर उन्होंने मुंबई मेट्रो में सवार होकर क्या किया, लोगों ने उन्हें बबीता जी की याद दिलाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी अकेले निकले घूमने लोग बोले- बबीता जी को भी बुला लेते