Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद ‘टप्पू’ ने छोड़ा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है। जो पिछले 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो के हर एक कैरेक्टर की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई सारे मशहूर सितारों ने शो का हाथ छोड़ा है। अब इस लिस्ट में शो के मुख्य कलाकार टप्पू यानी राज अनादकट का भी नाम जुड़ गया है।
तारक मेहता की कास्टिंग टीम अचानक से एक-एक कर शो को अलविदा क्यों कह रही है। वहीं अब इस लिस्ट में शैलेश लोढ़ा के बाद शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरें खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं।
राज अनादकट ने लिया शो से अलविदा
बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि टप्पू यानी राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से विदा लेने वाले हैं, लेकिन ऐसी खबरों को हमेशा अफवाह करार देते हुए उन्होंने टाल दिया। अब वाकई जब उन्होंने शो को छोड़ा तो खुद अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी और लिखा हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो रहा है।
बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने शो में एंट्री ली थी और अब वह 25 साल के हो गए हैं। एक लंबे समय तक शो में अपनी जर्नी मजेदार अंदाज के साथ दिखाने वाले राज अनादकट ने भी शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। बता दे राज से पहले शो मे टप्पू का किरदार भव्या गांधी निभा रहे थे। हालांकि बाद में उनकी जगह शो में राज अनादकट ने टप्पू के किरदार को आगे बढ़ाया और शो के मनोरंजन की धार को बनाए रखा।
मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ खत्म होता है. ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया’
एक के बाद एक कई ने छोड़ा तारक मेहता का शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से कई किरदारों ने दूरी बनाई है। इस लिस्ट में शो की अंजली मेहता, दया बेन, शैलेश लोढ़ा, मोनिका भदोरिया और गुरु चरण सिंह का नाम शामिल है।लेकिन क्या दयाबेन वाकई शो में वापसी करेंगी या शो से जुड़ा कोई नया ही ट्विस्ट सामने आएग यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद ‘टप्पू’ ने छोड़ा शो
मैं वापस आऊंगा
राज कहते हैं। तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और आप सबका शुक्रिया, जिन्होंने टप्पू के रूप में मुझे पसंद किया। आपका यही प्यार मुझे अच्छा करने की प्रेरणा देता रहा है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्दी ही वापस आऊंगा और आप सबको एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।
यह भी पढ़े
tarak mehta ka ulta chasma बबिताजी को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेठालाल को सिर मुड़वाना पड़ गया भरी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद ‘टप्पू’ ने छोड़ा शो