HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए 'टप्पू' की एंट्री देख आगबबूला...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर चले आ रहे शो ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के कई क‍िरदार लोगों के द‍िलों में बसे हैं। किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में इस सीरियल को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

एक्टर राज अनादकट  सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, जो शो को छोड़कर जा चुके हैं और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रूप में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने नीतीश की ऑफिशियल एंट्री का ऐलान किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरियल के मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं।

भव्‍या गांधी, फ‍िर राज और अब नीतिश भलूनी

इससे पहले इस शो में टप्‍पू यानी ट‍िपेंद्र जेठालाल गड़ा का क‍िरदार एक्‍टर राज अनादकट निभाते थे। जबकि शो में शुरुआत में यानी 2008 से 2017 तक ये क‍िरदार एक्‍टर भव्‍य गांधी न‍िभाते आ रहे थे। 25 साल के नीतीश भलूनी ने कुछ समय पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। वह मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी काम किया है। वह सीरीज के कुछ एपिसोड में थे।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए 'टप्पू' की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

नीतिश का कहना है कि वो ज‍ितना एक्‍साइटेड हैं, उतना ही प्रेशर भी है, क्‍योंकि उन्‍हें उम्‍मीदों पर खरा उतरना है। वहीं शो में जेठालाल गड़ा का क‍िरदार न‍िभाने वाले एक्‍टर द‍िलीप जोशी का कहना है कि ये आपके ल‍िए नया टप्‍पू हैं, हमारे ल‍िए तो टप्‍पू वही है।नए एक्‍टर आए हैं और काफी उत्‍साह‍ित हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

जल्‍द होगी दया भाभी की एंट्री

दया गड़ा का क‍िरदार न‍िभाने वाली एक्‍ट्रेस द‍िशा वकानी इस शो में लगभग 5 साल से नहीं है. लेकिन मेकर्स ने अभी तक द‍िशा को र‍िप्‍लेस नहीं क‍िया है।अब नए टप्‍पू को मीड‍िया से म‍िलाते हुए अस‍ित कुमार मोदी ने साफ क‍िया कि वो चाहते हैं। टप्‍पू की इस शो में एंट्री के बाद अब जेठालाल का परिवार आखिरकार पूरा हो गया है।

13 06 2020 tarakmehta 20386409
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

एक समय पर फैंस तक कलाकारों के जाने पर सवाल उठाने लगे थे और इन सब चीजों के बीच राज अनादकट ने भी शो को छोड़ने का फैसला लिया, जिस वजह से दर्शकों का कहना है।कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं। शो ही बदल दो यार।’ दूसरे ने लिखा अरे बंद कर बंद कर शो। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा अब कुछ नहीं बचा शो में। बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है।

dayaben 80367189
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोसायटी में टप्पू की गर्लफ्रेंड आई, होने वाली बहू को देख खुशी से खिले चंपक चाचा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पोपटलाल को मिल गई दुल्हनिया, जल्द होने वाली है शादी! खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी, गोकुलधाम में बजेगी शहनाई जेठालाल की शामत आई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah अय्यर भाई 42 साल की उम्र में रचाने जा रहे हैं शादी, ख़ूबसूरती में बबीता जी से भी सुंदर हैं अय्यर की होनेवाली लाइफ पार्टनर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah क्या कैंसर से पीड़ित हैं ‘तारक मेहता’ की दयाबेन उर्फ Disha Vakani? अब भाई मयूर वकानी का सामने आया ये बयान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular