Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर चले आ रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कई किरदार लोगों के दिलों में बसे हैं। किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में इस सीरियल को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है।
एक्टर राज अनादकट सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, जो शो को छोड़कर जा चुके हैं और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रूप में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने नीतीश की ऑफिशियल एंट्री का ऐलान किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरियल के मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं।
भव्या गांधी, फिर राज और अब नीतिश भलूनी
इससे पहले इस शो में टप्पू यानी टिपेंद्र जेठालाल गड़ा का किरदार एक्टर राज अनादकट निभाते थे। जबकि शो में शुरुआत में यानी 2008 से 2017 तक ये किरदार एक्टर भव्य गांधी निभाते आ रहे थे। 25 साल के नीतीश भलूनी ने कुछ समय पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। वह मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी काम किया है। वह सीरीज के कुछ एपिसोड में थे।
नीतिश का कहना है कि वो जितना एक्साइटेड हैं, उतना ही प्रेशर भी है, क्योंकि उन्हें उम्मीदों पर खरा उतरना है। वहीं शो में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी का कहना है कि ये आपके लिए नया टप्पू हैं, हमारे लिए तो टप्पू वही है।नए एक्टर आए हैं और काफी उत्साहित हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे
जल्द होगी दया भाभी की एंट्री
दया गड़ा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी इस शो में लगभग 5 साल से नहीं है. लेकिन मेकर्स ने अभी तक दिशा को रिप्लेस नहीं किया है।अब नए टप्पू को मीडिया से मिलाते हुए असित कुमार मोदी ने साफ किया कि वो चाहते हैं। टप्पू की इस शो में एंट्री के बाद अब जेठालाल का परिवार आखिरकार पूरा हो गया है।
एक समय पर फैंस तक कलाकारों के जाने पर सवाल उठाने लगे थे और इन सब चीजों के बीच राज अनादकट ने भी शो को छोड़ने का फैसला लिया, जिस वजह से दर्शकों का कहना है।कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं। शो ही बदल दो यार।’ दूसरे ने लिखा अरे बंद कर बंद कर शो। इसी तरह एक और यूजर ने लिखा अब कुछ नहीं बचा शो में। बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए ‘टप्पू’ की एंट्री देख आगबबूला हुए यूजर्स बोले- अरे बंद करो इसे