Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी, गोकुलधाम में बजेगी शहनाई जेठालाल की शामत आई तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कहानी अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। हाल ही में नए टप्पू की तो शो में एंट्री हुई ही है। और उन्होंने पहले ही हिंट दिया था कि आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार और यूनिक होने वाले हैं और वाकई ऐसा ही होने जा रहा है। आने वाले एपिसोड गोकुलधाम सोसायटी में नए हंगामे लेकर आने वाला है। क्योंकि तैयारियां शुरू हो गई है टप्पू की शादी की।
गोकुलधाम सोसायटी में आया नया मेहमान
जल्द ही गोकुलधाम सोसायटी में खास मेहमान आने वाला है और इस मेहमान का कनेक्शन है। टप्पू से. जी हां टप्पू की खास दोस्त उनसे मिलने आने वाली है जिसके बारे में आज तक कोई नहीं जानता. ये लड़की जैसे ही सोसायटी में पहुंचती है तो टप्पू दौड़कर जाता है और उसे गले लगा लेता है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी, गोकुलधाम में बजेगी शहनाई जेठालाल की शामत आई
ये देखकर सोनू भी दंग रह जाती है। तो वहीं बापूजी जेठालाल और भिड़े भी हैरान रह जाते हैं। लेकिन तभी बापूजी कहते हैं कि कहीं ये लड़की गड़ा खानदान की होने वाली बहू तो नहीं। बस ये सुनकर सभी हक्के बक्के रह जाते हैं। सबसे ज्यादा खुशी नजर आ रही है भिड़े के चेहरे पर दरअसल, भिड़े चाहते हैं। कि टप्पू हमेशा सोनू से दूर ही रहे इसलिए उसकी शादी की खबर सुनकर वो खुश हो जाते हैं।
क्या पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी
अब सवाल ये कि क्या टप्पू की शादी पोपटलाल से पहले होने जा रही है। यानि अब तक बेचारे पोपटलाल को तो कोई साथी मिली नहीं लेकिन टप्पू की दोस्त को देखकर हर कोई उनकी शादी की शहनाई सुनने के लिए बेकरार है। और अगर ये सच है तो वाकई पोपटलाल की दुनिया हिलने वाली है. क्योंकि वो शादी के इंतजार में 15 साल बिता चुके हैं और अब टप्पू की शादी की खबर उन्हें मिलेगी तो उन्हें बड़ा झटका लगेगा।
यह भी पढ़े
Popatlal Marriage With Rita Reporter 2023 TMKOC क्या सही मे हो रही है,पोपटलल की शादी आए जानते है
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पोपटलाल से पहले होगी टप्पू की शादी, गोकुलधाम में बजेगी शहनाई जेठालाल की शामत आई