Tarak Mehta ka ultah Chasma
तारक मेहता की बबीताजी जी वन पीस ड्रेस मे देखकर जेठलाल हुये घायल मारी सिट्टी, ये देखकर अय्यर हुए आगबबूला सोनी सब पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka ultah Chasma) का 14 सालों से ऑडियंस पर क्रेज बरकरार है। कहानी के साथ-साथ ‘जेठालाल’ हो या फिर ‘बबीता जी’ या ‘पोपटलाल’, सभी ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फैंस को इंगेज कर रखा है। सबसे ज्यादा जिसकी केमिस्ट्री पसंद की जाती है, वो जेठालाल और बबीता जी की है। जेठालाल बबीता जी के साथ फ्लर्ट करने पर कोई मौका नहीं गंवाते हैं। राज दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते नजर आ जाते है।
तारक मेहता की ‘बबीता जी’ ने थाई हाई वन पीस ड्रेस पहन ढाया कहर बोल्ड’ तस्वीरें देख फैंस ने कहा सो हॉटतारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने येलो कलर की थाई हाई वन पीस ड्रेस पहन रखी है।
Taarak Mehta ka oolta Chashma तारक मेहता की बबीताजी जी वन पीस ड्रेस मे देखकर जेठलाल हुये घायल मारी सिट्टी,अय्यर देखकर हुए आगबबूला
बबीता जी की खूबसूरती देख लट्टू हुए जेठालाल
बबीता जी ने अपने पति कृष्णन अय्यर के साथ पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान बबीता जी ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी। बालों को खुला छोड़ लाल लिपस्टिक लगाए बबीता जी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जैसे ही जेठालाल ने उन्हें देखा, वो गदगद हो गए. वह बार-बार बबीता जी की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए।
जेठालाल की पत्नी भले ही दयाबेन (Dayaben) हों, लेकिन उनका दिल अक्सर बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पर आ जाता है। हालिया एपिसोड में गोकुलधाम में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर की रात को गोकुलधाम में पार्टी आयोजित की गई इस पार्टी में पड़ोसी पहुंचे। जेठालाल (Jethalal) भी सिल्वर कलर के ड्रेस में टिप-टॉप दिखे, हालांकि, जैसे ही उन्होंने बबीता जी को देखा खुशी से झूम उठे। और जोर के सिट्टी मारी वही देखकर अय्यर आग बाबुल हो गए।
यह भी जाने Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler सई और पत्रलेखा हुई हादसे का शिकार ,विराट को लगा झटका
अय्यर को जेठालाल पर आया गुस्सा
एक तरफ जहां सभी सेलिब्रेशन की बात करते दिखाई देते हैं, तभी गोकुलधाम की लाइट गुल हो जाती है। इस बीच अय्यर को सीटी मारने की आवाज आती है और वह बिना जाने जेठालाल पर गुस्सा हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि जेठालाल बबीता जी के लिए सीटी मार रहे हैं. हालांकि, बाद में आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) कहते हैं कि सीटी वह मार रहे थे।मुनमुन दत्ता का स्लिम और टोंड फिगर भी फोटो में देखा जा सकता हैl मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम पर 72 लाख फॉलोअर्स हैंl वह अपने फैंस से बातचीत भी करती हैंl
मुनमुन दत्ता बोल्ड अंदाज मे नजर आई मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता ने खबर लिखे जाने तक तस्वीरें 21 घंटे पहले शेयर की है, जिसे 217000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 1250 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl तस्वीरें शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा है। तारक मेहता के उल्टा चश्मा की हॉटनेस्स बबीताजी आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा ही ऐक्टिव दिखती है। वह आए दिन इंटरग्राम पर अपनी फोटॉस शेयर करते रहती है। उनके फैंस को हमेशा apdate देते रहती है। इनकी फ़ोटोज़ इतनी खूबसूरत होती है की उनके फैंस फालोइंग बड़ जाती है।
Taarak Mehta ka oolta Chashma तारक मेहता की बबीताजी जी वन पीस ड्रेस मे देखकर जेठलाल हुये घायल मारी सिट्टी,अय्यर देखकर हुए आगबबूला
राज अनाद्कट से कर रही डेट
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका निभाती हैंl उनकी और जेठालाल की भूमिका और केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती हैl मुनमुन दत्ता इन दिनों राज अनाद्कट को डेट कर रही है जो कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की भूमिका निभाते हैंl मुनमुन दत्ता ने अभी तक अफेयर की पुष्टि नहीं की है।‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम दोनों के रिश्ते को सम्मान की नजरों से देखती है। कोई उनका मजाक नहीं उड़ाता। दोनों सेट पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का समय नहीं निकालते। दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्यार है, ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। राज अनादकट एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे हैं। जहां राज अभी 24 साल के हैं वहीं मुनमुन 33 साल की हैं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta ka oolta Chashma तारक मेहता की बबीताजी जी वन पीस ड्रेस मे देखकर जेठलाल हुये घायल मारी सिट्टी,अय्यर देखकर हुए आगबबूला