Homeमध्यप्रदेश मंडी भावSwift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी...

Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर

Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक है. यह एक ऐसी कार है जिसे लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह पावर इंजन और अच्छी माइलेज है. मार्च 2023 में, यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी जिसके 14 हजार से अधिक यूनिट बिक चुके हैं. इससे स्पष्ट होता है कि इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है. अगर आप टाटा नेक्सन खरीदने की सोच रहे हैं और इसके लिए एक लोन लेना चाहते हैं, तो आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में भी सोचना चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि टाटा नेक्सन के बेस वेरिएंट को 2.5 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने पर आपको कितनी ईएमआई (EMI) देनी होगी.

Tata Nexon के अपडेटेड फीचर्स

maxresdefault 14 3
Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) नेक्सन, हैरियर और सफारी सहित अपने मौजूदा एसयूवी लाइन-अप को एक बड़ा बदलाव देने की तैयारी कर रही है। इन मॉडलों को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। 2023 (Tata Nexon) फेसलिफ्ट एक नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ काफी अपडेटेड स्टाइल और इंटीरियर के साथ आएगी।

यह भी पढ़िए –  Hero ने अपनी ब्लेक एडिशन में HF Deluxe का नया धमाकेदार वेरिएंट किया लॉन्च ,कातिलाना लुक में दमदार पावर इंजन के साथ सड़को पर मचा रही जलवे

Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर

Tata Nexon का पावर इंजन

आपको बता दे की Tata Nexon 2023 कॉम्पैक्ट एसयूवी में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह इंजन नई Curvv SUV Coupe को भी पावर देगा, जिसकी बिक्री 2024 में में शुरू होगी। टर्बो पेट्रोल इंजन 125PS का पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जो आगे के पहियों को पावर देता है, जो स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा। मौजूदा मॉडल एएमटी यूनिट के साथ उपलब्ध है। नए मॉडल को एक नया डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है।

Tata Nexon कार की डाउन पेमेंट कितनी होगी

l08mem7o tata nexon gets new 5spoke diamondcut alloy wheels 625x300 29 May 21
Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई की बात करते हैं. इसका बेस वेरिएंट 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. लेकिन इसकी ऑन रोड कीमत 8.75 लाख रुपये होती है. यदि आप इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो मान लीजिए कि आप 2.5 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं. इससे आपका लोन अमाउंट करीब 6.25 लाख रुपये होगा.

यह भी पढ़िए –   90 के दशक में युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 की होगी वापसी ,बेजोड़ मजबूती और तगड़े पावर इंजन के साथ सड़को पर मचाएगी तबाही

Swift के छूटेंगे पसीने Tata ने दमदार मजबूती के साथ लॉन्च करी नई Nexon फेसलिफ्ट कार ,मात्र 12000 की डाउन पेमेंट पर लेकर जाइये घर

एक माह की EMI कितनी होगी

अब यदि आप इस लोन को 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 9 प्रतिशत होती है, तो आपको हर महीने लगभग 12,990 रुपये की ईएमआई (EMI) चुकानी होगी. इससे आपको कुल मिलाकर 1.53 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. अर्थात आपको डाउन पेमेंट के अलावा बैंक को कुल 7.79 लाख रुपये देने होंगे.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular