HomeautomobileCreta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार...

Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक

Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक मारुति सुजुकी ने साल 2022 में अपनी बलेनो हैचबैक से लेकर ब्रेजा एसयूवी तक को अपग्रेड किया है. हालांकि किफायती कार खरीदने वाले ग्राहकों को Maruti Suzuki Swift के नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार है. यह कार फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. नई स्विफ्ट के इंजन से लेकर इसके डिजाइन तक की डिटेल्स सामने आ चुकी है. दावा किया जा रहा है कि नई स्विफ्ट को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा.

Maruti Suzuki Swift के फीचर्स (Features Of Maruti Suzuki Swift)

समाचार 26
Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक

New Maruti Suzuki Swift के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसका लुक पुरानी स्विफ्ट में ज्यादा स्पोर्टी लुक नजर आएगा. आगे की तरफ इस हैचबैक में नए डिज़ाइन वाले ग्रिल और नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीक हेडलैंप होंगे. इसके अलावा अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए – DAP Urea Today Rate भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए एक राहत भरी खबर, DAP और Urea के रेट में भारी गिरावट, जाने आज के ताजा रेट 

कार की शुरूआती कीमत (Car Starting Price)

WhatsApp Image 2023 02 15 at 12.43.09 PM 1024x576 1
Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक

40kmpl के माइलेज के साथ Maruti की Swift ने मचाया धमाल फीचर्स इतने लाजवाब की फिदा हुए लोग,इस कार में स्पोर्टी लुक तथा अपग्रेडेड फीचर होने के कारण यह कार थोड़ी महंगी होगी। इसके हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड वर्शन में लगभग 2 लाख तक का अंतर स्पष्ट किया गया है। सुजुकी का कहना है की नई स्विफ्ट को 2023 के अंत या 2024 में लॉन्च कर देगी कंपनी।

यह भी पढ़िए –  TECNO CAMON 20 5G मार्केट में आ गया धूम माचने ये शानदार फोन 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन,कम कीमत बेहतरीन फीचर्स के साथ। 

Creta का खात्मा करेगी Maruti Suzuki की नए अवतार में Swift कार ,कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ लग्जरी लुक

पावर इंजन (Power engien)

इस इंजन में टोयोटा के हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपकी सुविधा के लिए कंपनी इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह देख की सबसे ईंधन कुशल कार हो सकती है। यह कार आपको 35-40 किमी/लीटर तक का माइलेज देगी सुजुकी। क्योंकि इसे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular