Suzuki Scooters : सुजुकी के स्कूटर भारतीय मार्केट में में उपलब्ध है। जो हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया है। Suzuki Scooters ने हालही में अपने नए स्कूटरों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार स्कूटरों के बारे में जो बिना पैट्रोल, डीजल और बिजली से चलेंगे। इसके साथ ही इनमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये ईथेनॉल से चलने वाले स्कूटर माने जाते है।
Suzuki Scooters Engine
Suzuki Scooter मोटरसाइकिल इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सेल्स देवाशीष हांडा ने बताया कि सुज़ुकी का शक्तिशाली 125 सीसी इंजन जो हाई परफॉर्मेंस देता है सुज़ुकी का शक्तिशाली 125 सीसी इंजन जो हाई परफॉर्मेंस देता है और सवारों के दिलों पर राज करता रहा है। यह स्वच्छ और हरित कल के लिए कार्बन फुटप्रिंट कम करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इसके साथ ही इन्हें बीएस-6 के दूसरे चरण के लिए भी अपडेट किया गया है।
Suzuki Scooters बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक ,एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा
Suzuki Scooters Price
Suzuki Scooter कंपनी ने अपने इन स्कूटरों की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 79 हजार रुपए रखी है. विस्तार से बताएं तो कंपनी ने सुजुकी एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड एडिशन की ड्रम ब्रेक की कीमत 79400 रुपए रखी है. वहीं इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83100 रुपए है। साथ ही इनकी टॉप मॉडल की कीमत करीब 94 हजार रुपए रखी गई है।
Suzuki Scooters features
Suzuki Scooter इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में तीन स्कूटर्स को अपडेट के बाद लॉन्च किया गया है। जिन स्कूटर्स को अपडेट किया गया है उनमें सुजुकी एक्सेस 125, एवेनिस 125 और बर्गमैन शामिल हैं। सुजुकी की ओर से तीनों स्कूटर्स के इंजन को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद अब तीनों ही स्कूटर ईथेनॉल से चल पाएंगे। इसके साथ ही इन्हें बीएस-6 के दूसरे चरण के लिए भी अपडेट किया गया है। जिसके बाद अब यह काफी कम प्रदूषण करेंगे।
Suzuki Scooters बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक ,एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा
यह भी पढ़े
Hero Xoom 110 हीरो ने दी एक्टिवा को कड़ी टक्कर हीरो ने लॉन्च किया जूम का न्यू स्कूटर
Triumph New Bike होली पर धूम मचाने आ रही है , ट्रॉयम्फ की नई बाइक जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Suzuki Scooters बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक ,एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा