Suzuki GSX 8R: ऑटोसेक्टर में सबको बिस्तर में सुलाने के लिए आ गई GSX 8R बाइक, टिमटिमाते लुक के साथ जाने फीचर्स। खबरों एक अनुसार बता दे की EICMA 2023 में जापानी मोटरसाइकिल कंपनी सुजुकी ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी जीएसएक्स 8आर (Suzuki GSX 8R) को लांच किया है। साथ ही V-Strome और GSX-8S की तरह ही Suzuki GSX-8R भी ट्विन-सिलेंडर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी की इस फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल में फुल फेयरिंग, अंडरबेली एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स, क्लिप-ऑन बार्स और वर्टिकल-स्टैक्ड हेडलाइट के किनारे एयर डक्ट्स लगाए गए हैं। आइये जानते है इस बाइक के बारे में ,
Suzuki GSX 8R: ऑटोसेक्टर में सबको बिस्तर में सुलाने के लिए आ गई GSX 8R बाइक, टिमटिमाते लुक के साथ जाने फीचर्स
यह भी देखिये :- Maruti Grand Vitara Hybrid :दीपावली के त्योहार को खुशियों से भर देगी Maruti की तगड़े फीचर्स और 27kmpl के शानदार माइलेज वाली न्यू कार
Suzuki GSX 8R के फीचर्baike
साथ ही इस बाइक में आपको एलईडी लाइट्स के अलावा दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और 17 इंच के पहिये लगाए गए हैं। लेकिन ये बाइक राइड-बाय-वायर, लो आरपीएम असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, राइड मोड और एबीएस के अलावा कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। और इसके लुक की बात करे तो इस बाइक का लुक काफि स्टाइलिश है।
यह भी देखिये :- Bajaj Pulsar ने उड़ाई सबकी धूल अब नई मॉडल होगी लॉन्च पुल्सर झमझमाते फीचर्स के साथ जाने कीमत
Suzuki GSX 8R: ऑटोसेक्टर में सबको बिस्तर में सुलाने के लिए आ गई GSX 8R बाइक, टिमटिमाते लुक के साथ जाने फीचर्स
Suzuki GSX-8R के इंजन की डिटेल्स
लेकिन इस सुजुकी जीएसएक्स 8आर (Suzuki GSX-8R) बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। साथ ही इस इंजन की क्षमता 80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 78 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। और कंपनी ने अपनी इस बाइक में बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। और ये बाइक ग्लोबल लेवल पर यामाहा R7 (Yamaha R7) से मुकाबला करेगी। लेकिन भारतीय मार्केट में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी देखिये :- Mahindra XUV300 :क्रेटा की बत्ती गुल कर देगी महिंद्रा की न्यू एसयूवी धाकड़ इंजन और झमाझम फीचर्स से करेंगी एक तरफ़ा राज
Suzuki GSX-8R की कीमत
और अब देश के टू व्हीलर मार्केट में आपको सुजुकी (Suzuki) की स्पोर्ट्स बाइक से लेकर नॉर्मल बाइक और स्कूटर की लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। साथ ही स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो देश के मार्केट में कंपनी अपनी सुजुकी कटाना और हायाबुसा की बिक रही है। बाइक सेगमेंट में वी-स्टॉर्म, जिक्सर और जिक्सर एसएफ की सेल की जाती है। और ऐसे में अब सभावना की जा रही है कि जल्द ही कंपनी अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी जीएसएक्स 8आर (Suzuki GSX-8R) को देश के मार्केट में लांच कर सकती है।
यह भी देखिये :- New Nissan X-Trail SUV :Creta को हवा में उड़ा देगी nissan की सबसे कम कीमत वाली SUV लल्लनटॉप फीचर्स के साथ इंजन भी होगा सॉलिड जाने डिटेल